Rat-Mole Control in Crop: खेत-खलिहान और फसल में चूहे-छछूंदरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में चूहों ने खेतों को खोखला करके अपने बिल बना लिये हैं. वैसे तो ये समस्या सालभर बनी रहती है, लेकिन असल परेशानी तब आती है, जब फसल पककर तैयार हो जाती है और ये चूहे और छछूंदर रातों-रात फसल में दावत करने बैठ जाते हैं. इससे पसल की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता ही है, साथ ही किसानों को भी काफी नुकसान हो जाता है.


आंकड़ों के मुताबिक,  छछूंदर और चूहों के आंतक से फसल को 5 से 15 प्रतिशत तक नुकसान होता है. वहीं अनाज के भंडार घरों में भी ये चूहे गंदगी मचाकर काफी नुकसान करते हैं. ऐसे में कृषि विशषेज्ञों ने चूहों की रोकथाम के लिये कुछ उपाय सुझाये हैं, जिससे चूहों मरेंगे भी नहीं और खेतों से दूर भी रहेंगे.


इस तरह करें रोकथाम
एक रिसर्च के मुताबिक, चूहों का आंतक काफी चिंताजनक विषय है. ये जीव साल भर के अंदर 800 से 1200 तक की संख्या बना सकते हैं. इतना ही नहीं, ये 3 से 7 दिन तक बिना खाये-पिये रह सकते हैं. खासकर रेगिस्तानी इलाकों में तो चूहा साल भर तक बिना पानी के जिंदा रहता है. इसी से अंदाजा लगा सकता हैं कि ये फसलों को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं.



  • खेत-खलिहान से चूहों और छछूंदरों की रोकथाम के लिय 1 ग्राम चूहा नाशक रसायन जिंक फास्फाइड को 48 ग्राम भुने चने और 1 ग्राम सरसों के तेल के साथ मिलायें और चूहों के लिये चारा तैयार करके बिल के पास रख दें.

  • विशेषज्ञों की सलाह पर 3 से 4 ग्राम एल्यूमिनियम फास्फाइड दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दवा को चूहों के बिल में रखकर बिल को बंद कर दें. इस दवा से निकलने वाली गैस चूहों को बहोश कर देती है.

  • अगर चूहा कोई दवा खाने के बाद मर जाये तो उसे फेंकने के बजाय गड्ढे में दबा देना चाहिये. इससे बीमारी फैलने की संभावना नहीं रहती.


अपनायें ये देसी उपाय
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, चूहों को मीठा काफी पसंद होता है. यही चूहों को भगाने का भी काम करता है. इसके लिये जलेबी का पाक लेकर उसमें रुई की गोलियों को डुबोयें और गोली ठीक तरह से भीग जाये तो चूहे के बिल के पास रख दें. अब चूहा इसे मीठा समझ के खा लेगा. ये गोलियां चूहों की आंत में फंस जाती है, जिससे चूहे मर जाता है.


प्याज की खुशबू भी चूहों को बर्दाश्त नहीं होती, इसलिये चूहों के बिल या खेत के आस-पास प्याज के कुछ टुकड़ों को छोड़ सकते हैं. इसके अलावा लाल मिर्ची को भी चूहा और छछूंदरों को भगाने का असरकारी तरीका मानते हैं. चूहों के बिल के पास या खेत के चारों तरफ लाल मिर्च का पाउडर भी छिड़क सकते हैं. इंसानों के बाल से भी चूहे और छछूंदर काफी डरते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-


यूपी के किसानों को सब्सिडी पर मिल रहे हैं सोलर पंप, यहां करें बुकिंग