Agriculture Award By ICAR: विभिन्न क्षेत्रों मेें बेहतर कार्य करने वाली संस्थाएं और व्यक्तियों को केंद्र सरकार पुरस्कार बांटती है. पुरस्कारों को देने के पीछे मकसद होता है कि किसी संस्था या व्यक्ति विशेष के कार्याें को सम्मान देना. कृषि मंत्रालय के अधीन इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) भी पुरस्कार वितरण करती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक ICAR काफी पुरस्कार वितरित कर चुकी है. अब इन्हें सीमित किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारी भी कर ली गई है. 


3 कैटेगरी में आईसीएआर देगी अवार्ड 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICAR मौजूदा समय में 20 कैटेगरी में कुल 159 अवार्ड बांटती है. कृषि मंत्रालय और आईसीएआर को यह संख्या काफी ज्यादा लग रही थी. अब इन्हें घटाकर 3 कर दिया गया है. इन पुरस्कारों के स्थान पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों, डीम्ड यूनिवर्सिटी, कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को अवार्ड देने के बजाय उन्हें रैकिंग दी जाएगी. मंत्रालय के इस कदम से अवार्ड वितरण में सुधार आएगा. 



इन तीन कैटेगरी में मिलेगा सम्मान
कृषि मंत्रालय की ओर से अवार्ड दिए जाने की जिम्मेदारी आईसीएआर के पास है. हाल में अवार्ड बांटे जाने की कृषि मंत्रालय ने समीक्षा की थी. समीक्षा में सामने आया कि आईसीएआर की तरफ से जो अवार्ड दिए जा रहे हैं उनकी संख्या खासी अधिक है. हर साल तेजी से इनकी संख्या बढ़ती जा रही थी. अब सब कैटेगरी की छंटनी कर दी गई है. केवल प्रगतिशील किसान, कृषि अनुसंधान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ही अवार्ड दिए जाएंगे. अन्य कैटेगरी खत्म कर दी गई हैं. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सक्षम अथारिटी की बिना परमिशन कोई नया अवार्ड या सम्मान नहीं दिया जाएगा. 


ऐसे बढ़ती गई अवार्डाें की संख्या
आईसीएआर की ओर से अवार्ड वितरण पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिकों के नाम पर शुरु हुए थे. वर्ष 2014 में कुल 18 कैटेगरी में कुल 82 लोगों को अवार्ड दिए गए. 2019 में 20 कैटेगरी में 159 लोगों को अवार्ड दिया गया. वर्ष 2021 में इसकी संख्या कम कर 15 कैटेगरी कर दी गई. लेकिन इन मुख्य अवार्डाें के अलावा सब कैटेगरी में लोगों को अवार्ड दिया जाने लगा. बढ़ती अवार्डाें की संख्या को खुद मंत्रालय ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया. अब जो नई 3 कैटेगरी चयनित की गई हैं उन्हीं मेें अवार्ड मिल सकेगा. किसी अन्य कैटेगरी में कोई अवार्ड नहीं दिया जाएगा. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अकाउंटेंट से बने किसान, मिलिट्स के एग्री बिजनेस ने दिलाई देश-दुनिया में पहचान