(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agriculture Budget 2024: बजट में किसानों के लिए खुला खजाना, वित्त मंत्री ने पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर किया बड़ा ऐलान
PM Kisan Credit Card: बजट किसानों के लिए खजाना खोला गया है. वित्त मंत्री पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर बजट पेश करते हुए बड़ी बात कही, आइए जानते हैं.
PM Kisan Credit Card: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों का खासा ध्यान रखा गया. बजट में किसानों कई सौगातें मिलीं. जिनमें से एक अच्छी खबर पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर भी आई. वित्त मंत्री ने कहा कि देश के पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को कम ब्याज पर ऋण प्रदान करती है. यह शोर्ट टर्म लोन किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है. कम ब्याज दरों के कारण, किसानों को ऋण पर ब्याज का कम भुगतान करना पड़ता है. किसानों को कृषि कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. यह लोन किसान साहूकारों से मिलने वाले लोन की तुलना में काफी सस्ता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है.
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 23, 2024
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई): देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा #UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat #NirmalaSitharaman @ChouhanShivraj@nsitharaman https://t.co/SKse2AoQ69
मिलते हैं ये फायदे
भारी ब्याज से बचने के लिए किसान भाई इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता आयु 18 से 75 वर्ष है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का कवरेज और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक का कवरेज दिया जाता है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को एक बचत खाता, स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है. यह क्रेडिट 3 साल तक वैध रहता है और किसान फसल कटाई के बाद अपना कर्ज चुका सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले किसान को उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आप कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं. फिर किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प चुनें और आवेदन करें पर क्लिक करें. एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको पूरा करना होगा. फॉर्म जमा करने के बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और आपके विवरणों को सत्यापित करेगा. सत्यापन के बाद आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: नेचुरल फार्मिंग से लेकर डिजिटल सर्वे तक, किसानों को लेकर बजट में हुए ये बड़े ऐलान