Agriculture Budget In kerala: देश में कृषि क्षेत्र लगातार ग्रोथ कर रहा है. 1 फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट में भी देश में कृषि क्षेत्र के विकास का ताना बाना बुना गया. केंद्र सरकार ने किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की. इनका लाभ आने वाले समय में किसानों को मिलेगा. केंद्र के अलावा राज्यों की भी जिम्मेदारी होती है कि घरेलू बजट में किसानों के भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. उनकी इनकम बढ़े, खेती में तकनीक को बढ़ावा मिले और अन्य लाभ मिल सके. केरल सरकार ने किसानों के हित में ऐसा ही बजट पेश किया है. 


केरल सरकार ने कृषि विकास को तय किए 971 करोड़ रुपये
पिछले शुक्रवार को केरल सरकार के वित्त मंत्री केएन बाल गोपाल ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में कृषि सेक्टर के विकास के लिए 971.71 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस धनराशि को राज्य सरकार की नई योजना, पुरानी स्कीम संचालन, खेती किसानी को उन्नत बनाने, इनकम बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा. 


नारियल का समर्थन मूल्य हुआ 34 रुपये प्रति किलोग्राम
केरल राज्य नारियल उत्पादन का बड़ा राज्य है. यहां उत्पादित नारियल देश के अलग अलग हिस्सों में जाता है. नारियल की खेती कर किसान भी अच्छी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक राज्य में नारियल का समर्थन मूल्य 32 रुपये था. लेकिन राज्य वित्त मंत्री ने इसे बढ़ाकर 34 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. इससे राज्य के लाखों किसान लाभान्वित होंगे. 


चावल खर्च को भी बढ़ाई धनराशि
केरल में चावल भी काफी मात्रा में बोया जाता है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि चावल के विकास के लिए चालू खर्च 76 करोड़ रुपये था, जोकि बढ़ाकर 95.10 करोड रुपये कर दिया गया है. वहीं, राज्य सरकार ने फसल की देखभाल के लिए 732.46 करोड़ भी रखे हैं. इसके अलावा व्यापक सब्जी खेती कार्यक्रम में 93.45 करोड़ रुपये, नारियल विकास योजनाओं पर 68.95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नारियल बीज के उत्पादन और वितरण के लिए 25 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं. 


बजट में अन्य योजनाओं को भी बढ़ावा
केरल सरकार ने बजट में व्यापक स्तर पर खेती किसानी का ख्याल रखा है. मिट्टी और जल संरक्षण को 89.75 करोड़ रुपये, मसाले की खेती के लिए 4.60 करोड़ रुपये, देशी-विदेशी फलों की उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में 18.92 करोड़ रुपये की धनराशि तय की गई है. वहीं, सब्जी और फल संवर्धन परिषद, केरलम का बजट आवंटन बढ़ा है. पहले यह 25 करोड़ था. इस बजट में इसे बढ़ाकर 30 करोड रुपये कर दिया गया है. आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Agriculture Growth: देश से कृषि उत्पादों का हुआ 20 प्रतिशत अधिक रिकॉर्ड निर्यात, किसानों की कमाई भी बढ़ गई