Agriculture Growth: बिहार में चौथा कृषि रोडमैप होगा बहुत खास... राज्य सरकार की ये है तैयारी
बिहार सरकार किसानों के हित में कदम उठा रही है. राज्य सरकार के स्तर से किसानों के लिए चौथा रोडमैप तेयार किया जा रहा है. इस बार सरकार आर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा देगी.
Agriculture Growth In Bihar: बिहार सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. राज्य के किसानों को सब्सिडी पर बिजली उपकरण मिलें, बीजों पर भी अच्छी सब्सिडी मिल जाए. इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं. बिहार सरकार किसानों के लिए चौथा कृषि रोडमैप तैयार करने में जुटी है. इस रोडमैप मेें कृषि तकनीक, कृषि बीज, कृषि उर्वरक, कृषि के लिए अलग अलग यूनिट स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा. वहीं, राज्य सरकार का जोर आर्गेनिक खेेती को बढ़ावा देने पर भी है. जानने की केाशिश करते है। कि कृषि रोडमैप को लेकर राज्य सरकार की ओर से क्या तैयारी चल रही हैं. जैविक खेती को लेकर क्या प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है?
सभी जिलों में होगी आर्गेनिक खेती
राज्य सरकार चौथे कृषि रोडमैप के तहत आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की प्लानिंग कर रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर इसको लेकर कृषि विभाग ने योजना तैयार कर ली है. इसके लिए राज्य भर में वर्मी कंपोस्ट इकाई बनाई जाएंगी. उन इकाईयों राज्य सरकार के स्तर से सब्सिडी भी दी जाएगी.
14 करोड़ रुपये किए गए जारी
बिहार सरकार के अधिकारियों के स्तर से पटना में इसको लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्कीम स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है. बैठक में 14 करोड़ 39 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं. इन पैसों से वर्मी कंपोस्ट इकाई, व्यवसायिक वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ ही आर्गेनिक खेती को बढ़ाने, जैविक प्रॉडक्ट को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
38 जिलों में आर्गेनिक खेती का खाका तैयार
बिहार में किसान अपने अपने जिलों में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की मांग कर रहे हैं. अब राज्य सरकार ने 38 जिलों में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की योजना तैयार की है. इस योजना का संचालन पूरी तरह राज्य सरकार के स्तर से किया जाएगा. राज्य सरकार की प्लानिंग अनुसार, वर्मी कंपोस्ट इकाई बनाने मेें कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी.