Agriculture Growth In Uttar Pradesh: एग्रीकल्चर क्षेत्र को उन्नत करने के लिए केंद्र व स्टेट गवर्नमेंट लगातार कदम उठा रही हैं. किसानों की इनकम डबल हो. इसके लिए तकनीकी और आर्थिक तौर पर किसानों को सम्रद्ध किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों की दिशा और दशा सुधारने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. प्रदेश में अगले साल होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से स्टेट गवर्नमेंट खेती किसानी की उन्नत जमीन तैयार करने में जुटी हैं.
7.12 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया सामने
विदेशी निवेश को प्रदेश में लाने के लिए उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो किए. कई बिजनेस मीट की. इन सबका लाभ यह हुआ है कि प्रदेश में विदेशी कारोबारी 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार हो गए हैं.
कृषि, डेयरी, प्रोसेस्ड आइटम पर होगा हजारों करोड़ खर्च
उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान देश है. योगी सकरार की प्राथमिकता में प्रदेश की कृषि व्यवस्था में सुधार लाना है. पफ्रांस, कोरिया, अमेरिका जैसे देशों ने उत्तर प्रदेश के कृषि, डेयरी कारोबार व प्रोसेस्ड आइटम पर कारोबार करने की इच्छा जताई है. इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. प्रदेश सरकार सभी विदेशी इन्वेस्टर्स को काम करने के लिए बेहतर माहौल देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में हुई बैठकों में इन्वेस्टर्स ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्रों के साथ औद्योगिक समूहों ने गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर आदि इनवेस्ट करने की इच्छा जताई है.
10 से 12 फरवरी तक होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ही विदेशी दौरों का रोडमैप तैयार किया था. इसका मकसद था कि अमेरिका, पफ्रांस, ब्रिटेन समेत अन्य देशों के बड़े कारोबारियों से मिलकर उन्हें उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने का बुलावा दिया जाए. फारेन करेंसी प्रदेश की धरती पर लगेगी तो कृषि समेत अन्य सेक्टर भी मजबूत होंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों से जानकारी ली है. अधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश तय किया है. 7.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने से 70 प्रतिशत टारगेट अचीव कर लिया गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 29 दिसंबर तक खाते में पहुंच सकते है 3,500 रुपये, 2 दिन में पूरा कर लें ये काम