Farmers Income: राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी पर मशीनें दे रही हैं. यदि फसलों को नुकसान हो रहा है तो आर्थिक कंपनसेशन भी केंद्र और राज्य सरकार देती हैं. राज्य सरकारों का प्रयास है कि किसान हर हाल में उन्नत हो और उनकी इनकम डबल हो जाए. अब बिहार सरकार ने किसानों को उन्नत बताने के लिए उनसे सुझाव लेना शुरू कर दिया है. 


बिहार में 38 जिलों में चिट्ठियों से सरकार को सुझाव भेज रहे किसान


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सरकार प्रदेश के किसानों से सुझाव ले रही है. किसानों से पूछा जा रहा है कि प्रदेश में एग्रीकल्चर तंत्र को और बेहतर किया जा सकता है. बिहार में 38 जिले हैं. सभी जिले के किसानों की ओर से चिट्ठियों मेें परेशानी दर्ज कर किसान को बता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बांका जिले के सभा 11 प्रखंडों में 55 किसानों से सुझाव मांगे गए. इसमें महिला, पुरुष किसान के अलावा अन्य वर्ग के किसान भी शामिल रहे. सभी किसानों ने कागजों पर एग्रीकल्चर क्षेत्र को बेहतरी करने के सुझाव दर्ज किए और अधिकारियों को दे दिए. अधिकारियों के स्तर से सुझाव शासन को भेज दिए हैं.   


कृषि रोडमैप 2023 पर काम कर रही स्टेट गवर्नमेेंट


अधिकारियों के अनुसार, किसानों से जो सुझाव मांगे जा रहे हैं. उन्हीं के आधार पर प्रदेश में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट को लेकर प्लानिंग तैयार की जाएगी. स्टेट गवर्नमेेंट का यह होमवर्क कृषि रोडमैप 2023 की तैयारी को लेकर चल रहा है. इससे फसल उत्पादन बेहतर होगा. जमीन की उपजाउ क्षमता में किसी तरह की कमी आ रही है तो उसमें भी सुधार किया जाएगा. 


किसानों की इनकम होगी डबल


बिहार गवर्नमेंट किसानों की इनकम डबल करने पर काम कर रही है. गवर्नमेंट फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ बेहतर खेती करने की दिशा में जुटी है. इसी से नए साल में खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारे जाने पर फोकस होगा. खेती में लागत में कमी और किसानों की आमदनी बढ़ाने समेत अन्य बिंदुओं पर भी होमवर्क किया जाएगा. इसके लिए एग्रीकल्चर बजट बढ़ाने पर भी राज्य सरकार काम कर रही है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें: मछली पालन के लिए इन नई स्कीम से मिलेंगे 1,60,000 रुपये, इस लिंक से होगा डायरेक्ट आवेदन