Agriculture Loan In Madhya Pradesh: खेती-किसानी से जुड़े कामों में अकसर किसानों को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है. कई बार संसाधनों की कमी के कारण फसलों का सही उत्पादन नहीं ले पाते. इस समस्या के समाधान के लिये केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों बेहद कम ब्याज पर लोन (Agriculture Loan)  दे रही है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. इस पहल के बाद अब राज्य के किसानों को कृषि लोन के बावजूद चिंतामुक्त होकर खेती करने और कम लागत में बंपर मुनाफा कमाने में खास मदद मिलेगी. 


मिलता रहेगा जूरो ब्याज पर लोन
जाहिर है कि काफी समय से मध्य प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा था. कृषि लोन की इस बेहतरीन योजना के फायदों को समझते हुये राज्य सरकार ने इसे जारी रखने का निर्णय लिया है. इस ऋण योजना का लाभ मध्य प्रदेश के कई किसानों के मिला है और आगे भी किसान इसी तरह चिंतामुक्त होकर फसलें उपजाते रहेंगे. 


कम समय के लिये लोन
दरअसल शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना के तहत किसानों को अल्पकालीन खेती करने के लिये बिना ब्याज का लोन दिया जाता है, जिसमें बागावानी फसलों जैसी कम अवधि वाली फसलें भी शामिल है. इस तरह किसानों पर लोन लेने के बाद ब्याज का बोझ नहीं पड़ता और किसान फसलों की अच्छी पैदावार लेकर अच्छी कमाई कर लेते हैं. 


लोन के ऊपर मिलेगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों को 3 लाख रुपये के कृषि लोन पर सब्सिडी का प्रावधान किया है. इस योजना के तहत किसानों से 7 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाता है,



  • अगर किसान इस कृषि लोन को समय से पहले चुका देते हैं तो राज्य सरकार की तरफ से 4 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान दिया जाता है.

  • इस योजना के तहत सम. पर लोन चुकाने पर केंद्र सरकार भी कृषि लोन के ब्याज पर 3 प्रतिशत तक का अनुदान देती है.

  • इस तरह देखा जाये तो 7 प्रतिशत ब्याज वाले इस कृषि लोन का समय पर भुगतान करने पर केंद्र और राज्य सरकार की मदद से जीरो ब्याज के लोन में तब्दील हो जाता है. 


यहां से मिलेगा जीरो ब्याज का लोन
मध्य प्रदेश (Agriculture Loan in Madhya Pradesh)  के किसान चाहें तो इस बेहतरीन योजना का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी जिले में स्थित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इस काम में मध्य प्रदेश राज्य की सहकारी बैंक या फिर प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां भी किसानों की मदद करती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


किसानों के लिये सुनहरा मौका! ढांचे में खेती करने के लिये मिल रही है 50% सब्सिडी, तुरंत करें आवेदन


Rural Business Idea: खेती-किसानी के साथ शुरू करें ये 3 बिजनेस, कम लागत में कमा पायेंगे लाखों का मुनाफा