Agriculture Loan Scheme: किसानों के लिये खेती आसान बनाने के लिये सरकार कई ठोस कदम उठा रही है. इसके चलते आज किसानों के पास तकनीकों की सही ट्रेनिंग लेने की सुविधा भी मौजूद है और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिये किसान सरकारी योजनाओं से भी जुड़ सकते हैं. इन्हीं सरकारी योजनाओं में शामिल है किसान क्रेडिट कार्ड योजना. इस योजना के तहत यदि किसानों को पैसों की कमी के कारण खेती करने में समस्या हो रही है तो बेहद सस्ती ब्याज दरों पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानी केसीसी का लाभ ले सकते हैं.
 
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 5 साल के लिये 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ट में ब्याज दर 9% होती है, जिसमें सरकार की तरफ से 2% की सब्सिडी दी जाती है. यानी किसानों को लोन का भुगतान सिर्फ 7% ब्याज पर ही वापस करना होगा. इसके अलावा, लोन की रकम को सालभर में वापस करने पर किसानों को 3% की छूट और दी जाती है. यानी कि किसान सालभर में लोन की राशि चुका देते हैं, तो उन्हें सिर्फ 4% ब्याज ही भरना पडेगा. किसान इस कर्ज की रकम को फसल से निकली उपज की बिक्री के ब्याज समेत लौटा सकते हैं.
 
KCC के फायदे
अक्सर पैसों की कमी की वजह से किसान समय पर खेती नहीं कर पाते. लेकिन KCC की मदद से किसानों को घर बैठे कर्ज की सुविधा दी जाती है. इसके बदले किसान कृषि उपकरण, खाद, बीज और कीटनाशक आदि खरीदकर समय से खेती कर सकते हैं. हालांकि केसीसी पर किस किसान को कितना कर्ज मिल सकता है, ये उनकी सालाना कमाई, कृषि योग्य भूमि और क्रेडिट हिस्ट्री के साथ-साथ पिछली फसल की उपज, जमीन की उर्वरता पर निर्भर करता है. आज खेती के साथ-साथ पशुपालन और मछलीपालन के लिये भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है.


कहां से बनवायें कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ट का लाभार्थी बनने के लिये किसान किसी भी सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. KCC लोन की सुविधा अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसकी सबसे अच्छी बात ये हैं कि एक बार केसीसी बनवाने के बाद यह 5 साल तक किसानों की मदद कर सकता है. पांच साल बाद इसकी वैधता खत्म होने पर किसान दोबारा फॉर्म भर सकते हैं, ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. 


PM Kisan में दोगुना फायदा
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते  हैं. इसके लिये पीएम किसान करे लाभार्थियों को सिर्फ 3 दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है.


इसे भी पढ़ें:- 


PM Fasal Beema Yojna: अब सिर्फ 2% प्रीमियम पर होगा फसल बीमा, नुकसान होने पर बिना कटौती मिलेगा कवरेज


Doubling Farmer's Income: बिना लागत-दोगुना कमाई दिलाएगा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-पाम ऑइल, कैसे लें लाभ