Air Purifier Plants: शहरों में दिन पर दिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. हवा में चैन की सांस तक लेना मुश्किल हो चुका है. अभी तक घर के बाहर तक ही ये परेशानियां सीमित थी, लेकिन अब घर के अंदर भी बैक्टीरिया-वायरस पनपने से बीमारियां बढ़ रही हैं. ये सब हवा की खराबी के कारण होता है. ऐसे में घर पर पौधे लगाने का ऑप्शन ही बीमार होने से बचा सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो, कुछ पौधे ना सिर्फ घर की हवा को साफ करते हैं, बल्कि इनके नेचुरल और हर्बल इन्ग्रीडिएंट्स आपको बीमार होने से भी बचाएंगे. इन पौधों को हॉल, किचन, बेड रूम या अपने गार्डन में भी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लांट्स के बारे में.
लिली प्लांट
लिली का पौधा जितना खूबसूरत होता है, घर के लिए उतना ही फायदेमंद भी है. इसकी गिनती हवा को साफ करने वाले प्यूरीफायर प्लांट्स में की जाती है. इस प्लांट की पत्तियां डार्क ग्रीन होती हैं, जो घर की सुंदरता को बढ़ाती हैं, साथ ही हवा के टॉक्सिन्स को खत्म करके प्रदूषण को सोख लेती हैं.
एरेका पाम
ये पौधा जितना आकर्षक है, हवा को साफ करने में उतना ही मददगार. घर के हॉल, कमरे या बालकनी में इस पौधे को लगा सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पौधा कम मेनटेनेंन्स वाला है. इसे धूपदार जगह पर रखकर सप्ताह में सिर्फ दो बार पानी देना होगा. चाहें तो खिड़की के पास भी ये पौधा लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट
इसकी पत्तियां किसी सांप की तरह ही दिखती हैं, इसलिए इसे स्नेक प्लांट कहते हैं. ये पौधे घर के साथ-साथ ऑफिस में भी लगा सकते हैं. इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, बल्कि सेल्फ केयर से ही ये प्लांट्स ग्रो करते हैं और हवा को साफ करने के साथ-साथ स्ट्रेस और एंगसाइटी को भी दूर करते हैं.
ज़ेड प्लांट
ज़ेड प्लांट एक नेचुरल प्यूरीफायर होने के साथ-साथ एक लकी प्लांट भी है. ये हवा के टॉक्सिंस और डस्ट पार्टिकल्स को दूर करके सांस लेने लायक बनाता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, बल्कि कम मेनटेनेंस में घर के बाहर या घर के अंदर कहीं भी लगा सकते हैं.
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट्स को एवर ग्रीन प्लांट्स भी कहते हैं जो गर्मी और सर्दी दोनों सीजन में अच्छी ग्रोथ करते हैं. इसे सीधा सूरज की रौशनी में लगाने के बजाए हल्की रौशनी में भी लगा सकते हैं. चार दीवारी के अंदर ये पौधा घर की हवा का साफ-शुद्ध रखने में मदद करता है.
रबड़ प्लांट
रबड़ प्लांट भी दिखने में काफी आकर्षक होता है. इसकी चमकीली पत्तियां और गहरा रंग घर को सजाने और हवा को साफ करने में भी मदद करता है. ये एक लो मेंनटेनेंन पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए सीधी धूप में रखना होता है. ये पौधे भी हवा के हार्मफुल टॉक्सिंस को दूर करके मूड को बेहतर बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- बिना धूल-मिट्टी के इस तरह उगाएं डेली की सब्जियां, रसोई के लिए आप भी बनाएं ऐसा मिनी वर्टिकल फार्म