Paddy purchase: 72 घंटे में किसानों के खाते में आएगी MSP की रकम, इस सरकार ने किया दावा
धान खरीद को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है. किसानों के खाते में रकम आने को लेकर स्टेट गवर्नमेंट ने किसानों को आश्वस्त किया है.
हरियाणा में धान खरीद की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 1 अक्टूबर से यहां धान खरीद शुरू होनी है. हरियाणा गवर्नमेंट ने सभी डिस्ट्रिक्ट के डीएम व एग्रीकल्चर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मंडियों में हो रही धान खरीद पर नजर रखी जाए. उसका पूरा ब्यौरा तैयार होगा. रिपोर्ट सीनियर अफसरों को भी भेजी जाएगी. उधर किसान ही धान लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं. स्टेट गवर्नमेंट ने इतने घंटे में धनराशि किसानों के खाते में भेजे जाने की घोषणा कर दी है.
72 घंटे में पैसा न आए तो कम्प्लेन करें किसान
धान खरीद को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री खुद काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को आश्वस्त किया जाए. उनकी msp की धनराशि 72 घंटे में उनके खाते में पहुंच जाएगी. यदि किसी किसान की धनराशि खाते में इस पीरियड के दौरान नहीं आ पाती है तो वह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिसर से शिकायत कर सकता है. उसका तुरंत सॉल्यूशन कराया जाएगा.
हर जिले में तैनात किए गए डिस्ट्रिक्ट प्रभारी
हरियाणा में 22 जिले हैं. 400 से अधिक मंडियों में धान खरीद की व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में प्रशासनिक सचिवों को जिला प्रभारी बनाया गया है. प्रशासनिक सूची समय-समय पर मंडियों का दौरा करेंगे. धान खरीद एमएसपी पर हो रही है या नहीं. इस पर नजर रखेंगे मंडी में धान करने के लिए जगह है या नहीं. इसकी व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी भी मंडी प्रभारी की होगी. धान में नमी नापने के लिए मॉइश्चर मीटर भी उपलब्ध कराया जाएगा. मंडी में कहीं अधिक धान इकट्ठा ना हो. जाए इसके लिए जिला प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह मंडी से धान उठान करवाएंगे. धान की खरीद रजिस्टर में लिखी जाएगी. इसको चेक भी जिला प्रभारी करेंगे
जम्मू, छतीसगढ़, पंजाब में होनी है धान खरीद
जम्मू कश्मीर में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां जम्मू में 11, कठुआ में 11 और सांबा में एक मंडी स्थापित की गई है. कुल 23 मंडिया यहां बनाई गई है. जम्मू में ए ग्रेड धान की एमएसपी 2060 रुपये प्रति कुंटल और सामान्य धान की एमएसपी 2040 रुपये प्रति कुंटल की गई है. वहीं पंजाब में भी 1 अक्टूबर से धान खरीद होनी है. छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीद की जानी है. छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट 1.1 करोड़ टन धान खरीदेगी.
ये भी पढ़े : UttarPradesh government: अब कृषि काम का कम से कम इतना पैसा मिलेगा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
ये भी पढ़े : Government action: इस राज्य में गड़बड़ बिकते मिले बीज और Chemical Fertilizer, सेहत के लिए हो सकते हैं खतरनाक