Milk Price: अमूल दूध के दाम 3 रुपये लीटर बढ़े, आखिर मदर डेयरी की क्या प्लानिंग चल रही है?
शुक्रवार से देश में अमूल दूध के दाम 3 रुपये लीटर तक बढ़ गए है. अमूल ने सभी ब्रांड में दूध के दाम बढ़ाए हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है.
Amul Milk Price In India: गेहूं की बढ़ी कीमतों से आम आदमी पहले से ही परेशान है. इसका असर आटे की कीमतों पर भी पड़ा है. हालांकि, बढ़ी गेहूं की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. 3. लाख एमटी गेहूं बाजार में उतार दिया गया है. वहीं, अब एक और झटका अमूल दूध की ओर से लगा है. शुक्रवार यानि 3 फरवरी की सुबह से बाजार बढ़े दामों का दूध बाजार में बिका है. दूध की कीमत बढ़ने से आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ा है.
अमूल का दूध 3 रुपये लीटर बढ़ा
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली अमूल कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है. दूध के सभी तरह के ब्रांडों के दाम रुपये बढ़ा दिए गए हैं. विशेष बात यह है कि शुक्रवार यानि 3 फरवरी से ही नई दरें लागू करने की घोषणा कर दी गईं. इसके लिए सभी वेंडरों को नई दरों की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है. अमूल ताजा प्रति लीटर 51 रुपये बढ़कर 54 रुपये हो गया है. अमूल ताजा आधा लीटर 27 रुपये, अमूल ताजा दो लीटर 108 रुपये, अमूल ताजा 6 लीटर 324 रुपये का हो गया है.
अन्य दूध के दामों की ये रही स्थिति
अमूल ताजा 180 मिलीलीटर 10 रुपये, अमूल गोल्ड आधा लीटर 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गोल्ड 6 लीटर 396 रुपये, अमूल गाय का दूध आधा लीटर 28 रुपये, अमूल गाय दूध एक लीटर 56 रुपये, अमूल ए2 भैंस का दूध आधा लीटर 35 रुपये, अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर 70 रुपये, अमूल ए2 भैंस का दूध 6 लीटर 420 रुपये कर दिया गया है. लोग जब सुबह में अमूल डेयरी का दूध लेने पहुंचे तो वह बढ़े भाव देखकर चौंक गए.
अब मदर डेयरी की क्या है तैयारी
अमूल के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी दूध सप्लाई करती है. आम लोग भी मदर डेयरी का दूध पीना पसंद करते हैं. चूंकि अमूल के दाम बढ़ गए हैं तो आम लोग मदर डेयरी के दूध के दामों पर भी नजर बनाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मदर डेयरी कंपनी के पदाधिकारी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि हाल पिफलहाल में दूध के दाम बढ़ाए जाएंगे या नहीं. इसको लेकर मदर डेयरी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- फसल खराबे की गिरदावरी जल्द पूरा करने के निर्देश, अब पाला-बारिश से पीड़ित किसानों को होगी पूरी भरपाई