Lumpy Vaccination: देश में कितने गौवंशों को लग चुका है लंपी का इंजेक्शन, इतना वैक्सीनेशन अब भी है बाकी, यहां है पूरा डेटा
Lumpy Disease: पशुपालन मंत्रालय ने लंपी पशु रोग को लेकर डेटा जारी किया है, जिसमें लंपी से ठीक हुई गाय, कुल टीकाकारण, बाकी बचा वैक्सीनेशन, कुल लंपी ग्रस्त गाय, लंपी से मौत और स्वस्थ गाय के आंकड़े हैं.
Lumpy In Cow: यह साल पशुपालन और डेयरी बिजनेस से जुड़े लोगों को लिए कुछ कठिन रहा. शुरुआत में पशु चारा संकट और अब लंपी त्वचा रोग ने कई गौवंशों की जान ले ली. गायों के शरीर पर फुंसियों से दस्तक देने वाले ये रोग, बुखार और कंपकंपाहट पैदा कर देता है, जिससे इलाज ना मिलने तक गाय तपड़ती रहती है. यह बीमारी मक्खी-मच्छर जैसे परजीवियों के जरिए दूसरे पशुओं तक फैलती है, जो गाय की गांठों पर बैठ जाते हैं. शुरुआत में गौवंशों को इस गंभीर बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया, जिससे कई गायों की मृत्यु भी हुई. वहीं ज्यादातर गौवंश देसी इलाजों से ही ठीक हो गया.
हमारे वैज्ञानिकों ने भी समय रहते लंपी का टीका ढूंढ निकाला, जिससे पशुपालकों ने राहत की सांस ली. पशुओं पर भारी पड़ी इस महामारी को लेकर केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें अभी तक लंपी के बचाव में हुए टीकाकरण संबंधी राज्यावर जानकारी दी गई है. आइए नजर डालते हैं इन डेटा पर.
9 करोड़ का टीकाकरण है बाकी
केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय द्वारा जारी डेटा में बताया गया है कि इस साल देश के 29 लाख 52 हजार 223 गौवंशों को लंपी त्वचा रोग हुआ था, जिसमें से करीब 1,55,724 की जान चली गई. इस बीच 25.56 लाख गौवंशों की जान सही समय पर वैक्सीनेशन करवाने पर बचाई गई है. ये वो गाय हैं, जो लंपी से तो पीड़ित थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के बाद ठीक हो गईं.
इस बीज अतिसंवेदनशील 8.72 करोड़ गौवंशों का टीकाकरण होना बाकी है. वहीं देशभर में 6.50 करोड़ यानी 75% गौवंशों को लंपी के खिलाफ वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच मिल चुका है. पशुपालन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में दुधारु गौवंशों की संख्या 5.5 करोड़ से भी ज्यादा है. इनमें से 50 लाख गाय सड़कों पर घूमने वाली हैं.
इस डेटा में गौशालाओं में पलने वाली गाय की गिनती शामिल नहीं है. कुछ राज्य ऐसे भी है जहां लंपी से पशुओं की मौत नहीं हुई. इन राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ शामिल है.
देश में लंपी टीकाकरण के आंकड़े |
||
राज्य |
टीकाकरण हो चुकी है |
टीकाकरण बाकी है |
छत्तीसगढ़ |
19.15 लाख |
25 लाख |
गुजरात |
63.19 लाख |
63.49 लाख |
महाराष्ट्र |
1.31 करोड़ |
1.50 करोड़ |
पंजाब |
9.21 लाख |
25 लाख |
उत्तर प्रदेश |
1.57 करोड़ |
1.60 करोड़ |
हिमाचल प्रदेश |
3.51 लाख |
24 लाख |
जम्मू-कश्मीर |
19.64 लाख |
20 लाख |
कर्नाटक |
40 लाख |
1.14 करोड़ |
राजस्थान |
1.02 करोड़ |
1.49 करोड़ |
जानकारी के लिए बता दें कि लंपी पशु माहमारी को लेकर ये जानकारी लोकसभा में सांसद द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय पशुपालन मंत्री परशोत्तम रूपाला ने साझा की है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.