कॉमन्स सम्मेलन में कॉमन्स से प्राप्त आय का अनुमान लगाकर कॉमन्स के आर्थिक मूल्य और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस), फेडरेशन यूनिवर्सिटी और इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से संकलित विवरण में ‘वैल्यूइंग इकोसिस्टम सर्विसेज प्रोवाइडेड बाई लैंड कॉमन्स इन इंडिया: इम्प्लिकेशन्स फॉर रिसर्च एंड पॉलिसी’ शीर्षक के पेपर से डेटा और इनसाइट शामिल किए गए हैं.


इस विवरण के अनुसार कुल लैंड कॉमन एरिया 66.5 मिलियन हेक्टेयर की पहचान की जा चुकी है. इसका औसत वार्षिक मूल्य 6.6 लाख करोड़ रुपये (USD 90.5 बिलियन) है. इस पूरे मूल्यांकन को उन इकोसिस्टम सर्विसेज में बांटा गया है जो आम जनजीवन को सुविधापूर्ण बनाता है.


इस आयोजन में हैंडबुक 'आवर कॉमन्स' पर भी चर्चा की गई. हैंडबुक में कॉमन्स, कॉमनिंग और सामुदायिक प्रबंधन जैसे विषय और भारत के लिए इसके मायने और समुदायों के जुड़ाव को प्रमुखता दी गयी है. 'आवर कॉमन्स' में बताया गया है कि कैसे हम सब मिलकर साझा संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और कैसे बचा सकते हैं. इसमें बताया गया है कि कैसे समुदाय के लोग मिलकर संसाधनों का प्रबंधन कर सकते हैं.


क्या-क्या मिलता है?



  • भोजन, पानी और कच्चा माल: ये जमीनें हमें खाने के लिए अनाज, फल, सब्जियां और पीने का पानी देती हैं. साथ ही, इनसे हमें लकड़ी, पत्थर और अन्य कच्चे माल भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल हम कई तरह की चीजें बनाने में करते हैं. इन सबकी कुल कीमत सालाना एक हेक्टेयर जमीन के लिए लगभग 65,411 रुपये है.

  • पर्यावरण को संतुलित रखना: ये जमीनें हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये जमीनें हवा को साफ करती हैं, मिट्टी को उपजाऊ बनाती हैं और पानी को शुद्ध करती हैं. इन सबकी कुल कीमत सालाना एक हेक्टेयर जमीन के लिए लगभग 60,698 रुपये है.

  • पर्यावरण को बनाए रखना: ये जमीनें मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने, पेड़-पौधों को उगने और जानवरों को रहने के लिए जगह मुहैया कराती हैं. इन सबकी कुल कीमत सालाना एक हेक्टेयर जमीन के लिए लगभग 24,078 रुपये है.

  • सांस्कृतिक महत्व: ये जमीनें हमारे लिए सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम इन जमीनों से जुड़े कई त्योहार मनाते हैं और यहां की सुंदरता का आनंद लेते हैं. इन सबकी कुल कीमत सालाना एक हेक्टेयर जमीन के लिए लगभग 4,456 रुपये है.


यह भी पढ़ें- इस राज्य की सरकार दे रही है गेंदे के फूल की खेती पर तगड़ी सब्सिडी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन