Apple Production: कम ठंड में भी मिलेगी सेब की बंपर पैदावार, इस खास तरीके से लाखों कमा रहे हैं किसान
सेब की नई प्रजाति विकसित की गई है. मणिपुर के किसान इस नई प्रजाति से सेब की बागवानी कर रहे हैं. इसकी विशेषता यह है कि कम ठंड में यह प्रजाति बंपर पैदावार देगी
![Apple Production: कम ठंड में भी मिलेगी सेब की बंपर पैदावार, इस खास तरीके से लाखों कमा रहे हैं किसान appleproduction New seeds in Manipur will give bumper yield in low winter Apple Production: कम ठंड में भी मिलेगी सेब की बंपर पैदावार, इस खास तरीके से लाखों कमा रहे हैं किसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/8937ba5806a465f88791bd7dc531a5e51663930051542455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple Production In India: देश के कई राज्यों में सेब का उत्पादन है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत कई उत्तर भारत राज्यों में सेब प्रॉडक्शन होता है. कश्मीरी सेब दुनिया के अलग अलग हिस्सों में विख्यात है. वहीं, पूर्वाेत्तर भारत के कई स्टेट में भी सेब की बागवानी की जाती है. कृषि वैज्ञानिक भी लगातार सेब की नई किस्मोें को खोजने में लगे हुए हैं. सेब की ऐसी ही नइ्र प्रजाति विकसित की गई है. जिसका लाभ बागवानी करने वाले किसान ले रहे हैं.
कम ठंड में होगी बंपर पैदावार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से उत्तर पूर्वी क्षेत्र सामुदायिक संसाधन प्रबंधन सोसायटी ,एनईसी, भारत सरकार ने उखरूल जिले में ऐसी ही प्रजाति पेश की है. यह प्रजाति कम ठंड में बंपर पैदावार देती है. अच्छी बात यह है कि अलग संस्थानों ने सेब की इस नई प्रजाति की सराहना की है.
स्टेट गवर्नमेंट से मिली मदद
सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने भी मदद की है. दरअसल, मणिपुर के उखरूल जिले सेब की उपज काफी होती है. इसी को देखते हुए काफी किसान सेब की खेती में लग गए हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सेब की खेती में जुटे किसानों को सम्मानित किया. उन्हें इकॉनामिक मदद भी दी गई है. इसके अलावा किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
महिला किसान बनी रोल मॉडल
महिला किसान भी राज्य में सेब की खती कर रही हैं. मणिपुर के उखरूल जिले के पोई गांव में रहने वाली ऑगस्टिना औंग्शी शिमरे सेब की खेती करने वाले लाभार्थी के रूप में चयनित हुईं. उन्होंने अन्य किसानों के साथ मिलकर हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण लेने के बाद अब सेब उत्पादन को बढ़ावा दे रही हैं. शिमरे स्टेट में किसानों के लिए रोल मॉडल बनी हैं. अच्छी बात यह है कि सेब की बागवानी की पहल उपज के रूप में 160 किलो सेब उगाया था. इसे 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया. अब शिमरे सेब से मोटा मुनापफा कमा रही हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसान 15 दिसंबर तक करवाएं फसल का बीमा, इन फसलों में नुकसान के लिए मिलेगा कवरेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)