MSP Registration: कृषि क्षेत्र के विकास-विस्तार और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे सके, इसलिए जागरूकता अभियान और शिविर भी लगाए जाते हैं. राज्य सराकरों ने कई ऑफिशियल वेबसाइट बनाई हैं, जहां किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं(Agriculture Schemes), फसल की बुवाई से लेकर बिक्री तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध होती है, ताकि मदद के लिए किसानों को शहरों की तरफ ना दौड़ना पडे.
हरियाणा सरकार ने भी 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) की शुरुआत की है, जहां राज्य के किसान अपना पंजीकरण करवाके सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा भी हासिल कर सकते हैं.
हाल ही में, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीकरण (MSP Registration) की सुविधा चालू की गई है, ताकि किसानों को उपज के सही दाम दिलवाए जा सकें.
रबी फसलों के लिए पंजीकरण
सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का लाभ लेना और भी आसान हो जाता है, जब किसान ऑफिशियल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. यदि आप भी अपने खेत से निकले कृषि उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Rabi Crop MSP) पर बेचना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा पोर्टल' पर पंजीकरण करवाएं. इन दिनों पोर्टल पर रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमुखी) आदि का पंजीकरण चल रहा है.
कहां करवाएं रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी हरियाणा के किसान हैं और अपनी फसलों के वाजिब दाम हासिल करना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. किसान चाहें अपने गांव या नजदीक स्थित अटल सेवा केंद्र, ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं.
इस दौरान किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज (खसरा-बी1 की कॉपी), मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र आदि भी दिखाना होगा.
यह है प्रोसेस
सबसे पहले 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा दर्ज करके लॉग इन करें.
- यहां स्क्रीन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें अपनी फसल का विवरण, बैंक खाता नंबर, नजदीकी मंडी समेत मांगी गई सारी जानकारियां भर दें.
- आखिर में आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
इस तरह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करके लोन, खाद, बीज, उर्वरकों पर सब्सिडी, खेती के लिए अनुदान, फसल नुकसान मुआवजा और तमाम योजनाओं के जरिए वित्तीय सहायता पा सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- यदि आप भी करते हैं बागवानी फसलों की खेती तो इस स्कीम के जरिए बढ़ा सकते हैं मुनाफा, जानें पूरी प्रोसेस