Paddy procurement in Bihar: धान की कटाई के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी विभिन्न फसलों की एमएसपी जारी कर दी है, जिसके बाद राज्यों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है. पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा में पहले से ही धान की खरीद एमएसपी (MSP 2022) पर की जा रही है. अब इस कड़ी में जल्द बिहार भी जुड़ने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में 1 नवंबर से धान की से शुरू होगी. इस बार राज्य में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल (Paddy MSP) की दर से 45 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित हुआ है. एमएसपी पर धान की बिक्री के लिए किसानों को भी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है. इसके लिये वेबसाइट पर लिंक एक्टीवेट कर दिया गया है.
यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन
सरकार के आदेशानुसार, उत्तरी बिहार में 1 नवंबर और दक्षिणी बिहार में 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी. इस बीच जो भी किसान एमएसपी पर धान बेचना चाहते हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन-आवेदन करना अनिवार्य है. इसके लिए कृषि या सहकारिता विभाग की वेबसाइट Agriculture Department (bihar.gov.in) पर जाकर भी आवेदन और ई-नाम के माध्यम से भी धान बेच सकते हैं.
कब तक होती धान की खरीद
बिहार में 8,463 पैक्सों में धान की खरीद को अंजाम दिया जायेगा. पैक्सों में धान की खरीद के लिए इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, तिरपाल, चबूतरे, बोरा, कर्मचारियों की ट्रेनिंग की भी व्यवस्था होगी. मंडियों की चाक-चौकसी, साफ-सफाई के साथ किसानों के लिये तमाम सुविधायें प्रदान करने के निर्देश मिल चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार ने धान की खरीद के लिए सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ में ये भी बताया है कि 17 प्रतिशत तक नमी वाले धान की खरीद की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 एमएसपी जारी कर दी है. इसके मुताबिक, साधारण धान की एमएसपी 2040 रुपये और ग्रेड-ए धान की एमएसपी 2060 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद की जाएगी.
किसान से 250 क्विंटल तक धान की खरीद
धान की खरीद के लिए राज्य के सभी जिलों में गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैयत किसान यानी जमीन मालिक किसानों से 250 क्विंटल तक धान खरीदा जाएगा. वहीं बटाईदार किसानों से भी 100 क्विंटल तक धान की खरीद की जाएगी. इसके लिए पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
चावल मिलों को भी निर्देश जारी
मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि इस साल चावल मिलर्स उसना चावल की खरीदारी को प्राथमिकता देंगे. निर्देशानुसार राइस मिलों को पोषणयुक्त फोर्टिफाइड चावल तैयार करने और धान खरीद के लिए 7 से 12 लाख रुपये प्रति पैक्स तक राशि मुहैया करवाने को कहा गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-