Subsidy Offer on Agriculture Machinery: खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये किसानों को कृषि योजनाओं (Agriuclture Schemes) से जोड़ा जा रह है. कृषि योजनाओं के जरिये किसानों को उचित दरों पर सब्सिडी दी जाती है, जिससे खर्च का बोझ न बढ़े और किसान चिंता मुक्त होकर खेती कर सकें. इसी परिकल्पना के साथ 'कृषि यंत्र अनुदान योजना' (Agricultural Machinery Grant Scheme) की शुरुआत की गई, जिसके तहत वर्तमान में किसानों को 90 प्रकार के कृषि यंत्र-मशीनों की खरीद के लिये 80 फीसदी की दर से आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है. सरकार के इस कदम से किसानों न सिर्फ कृषि यंत्रों और मशीनों का इस्तेमाल करना सीखेंगे, बल्कि खेती को और भी ज्यादा फायदेमंद बना सकेंगे.


इस जिले के किसानों को मिलेगा लाभ (Subsidy Offer for Bihar Farmers) 
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत बिहार राज्य (Bihar Governemnt Scheme) के किसानों को अलग-अलग यंत्रों पर विभिन्न दरों से सब्सिडी दी जा रही है. फिलहाल ये योजना बिहार के किशनगंज जिले (Kishanganj)  के किसानों को लाभान्वित करने के लिये चलाई जा रही है, जिसमें किसानों को 40 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक की सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है. बता दें कि किशनगंज जिला चाय पत्ती (Tea Leaves) और अनानास की खेती (Pinapple Farming)के काफी लोकप्रिय जगह है. कृषि यंत्रों की सब्सिडी मिलने पर चाय और अनानास की बागवानी (Horticulture)  से जुड़े काम और भी आसान हो जायेंगे. 



90 कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का ऑफर (Subsidy Offer On Agriculture Machinery) 
बिहार राज्य सरकार की इस योजना के तहत पहले सिर्फ 10 कृषि यत्रों पर ही अनुदान का प्रावधान था, जिसमें 90 कृषि यंत्रों को और सब्सिडी की श्रेणी में शामिल किया गया है.



  • बता दें कि आवेदन के बाद लाभार्थी किसानों को अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग दरों से सब्सिड़ी प्रदान की जायेगी.

  • इस योजना की मदद से किशनगंज जिले के किसान खेती-किसानी और बागवानी से संबंधित कामों को आसानी से निपटा सकेंगे.

  • किसानों के लिये आवदेन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये कृषि यंत्र अनुदान योजना को 3 श्रेणियों में बांटा गया  है.

  • पहली श्रेणी में फसल कटाई के बाद उनके अवशेष प्रबंधन के काम आने वाली 30 यंत्रों और मशीनों को शामिल किया गया है.

  • दूसरी श्रेणी में फसल की कटाई और बागवानी कार्यों को आसान बनाने वाली 10 मशीनों और पंप सेट को जोड़ा गया है.

  • तीसरी श्रेणी में अलग-अलग कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाले 50 तरह के यंत्रों को जोड़ा गया है.

  • रिपोर्ट्स की मानें तो इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर अधिकतक 40 लाख रुपये की अनुदान राशि का आबंटन किया जायेगा.


योजना के मुताबिक, यंत्रों पर दी जा रही आर्थिक अनुदान की राशि सीधा किसानों का लाभान्वित करेगी. जो भी किसान कृषि मशीनरी या यंत्र खरीदेंगे, उसका भुगतान सीधा कृषि यंत्र निर्माता कंपनी को होगा, जिससे बिचौलियों के शोषण से मुक्ति मिलेगी.



ये हैं जरूरी दस्तावेज (Important Documents for Application)
बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिये कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. 



  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो 

  • किसान का वोटर आई.डी. कार्ड

  • किसान का आधार कार्ड

  • श्रेणी या जाति प्रमाण पत्र 

  • भू-स्वमित्व प्रमाण पत्र 

  • कृषि मशीन/यंत्र की खरीद के भुगतान की रसीद


आवश्यक सूचना 



  • इच्छुक किसान चाहें तो इस योजना में आवेदन करने के लिये किशनगंज (Kishanganj) जिले के कृषि विभाग (Agriculture Department) या बागवानी विभाग (Horticulture Department) के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं. 

  • बिहार राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिये बिहार किसान कॉल सेंटर (Bihar Kisan Call Center) का हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-1551 भी जारी किया है, जहां संपर्क करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Kisan Drone: खेती का काम चुटकियों में निपटा देगें ये 4 टॉप ड्रोन, किसानों को मिल रही है 50% सब्सिडी


Subsidy Offer: बकरी पालन के लिये मिल रही है 60% सब्सिडी, जल्द से जल्द करें आवेदन