Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ में किसान कल्याण के उद्देश्य (Farmer's Welfare Scheme) से चलाई जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana in Chhattisgarh) के तहत किसानों के खातों में दूसरी किस्त पहुंचा दी गई है. इस साल भी सब्सिडी योजना (Input Subsidy in Chhattisgarh) से राज्य के 26 लाख 21 हजार 352 किसानों को 1745 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की गई है. बता दें कि इस योजना के तहत 21 मई 2022 को साल की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी.
क्या है राजीव गांधी किसान न्याय योजना
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत कुल 14 चिन्हित फसलों के लिये किसानों को 9000 रुपये तक की इनपुट सब्सिडी प्रदान की जाती है. इन फसलों में धान, मक्का, गन्ना, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, रामतिल, कोदो, कुटकी, कुल्थी और रागी शामिल हैं.
इतना ही नहीं, यदि किसान द्वारा धान की फसल के अलावा अन्य 13 फसलों के साथ केला, पपीता या कोई फलदार पेड़ लगाया जाता है, तो 10,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी दी जाती है.
इन किसानों को मिलता है अनुदान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं. इसके लिये पात्रता भी निर्धारित की गई है, जिसमें हर श्रेणी के भूस्वामी और वन पट्टाधारी किसान शामिल हैं.
- इनमें से लाभार्थी किसानों को 14 फसलों की खेती के लिये कृषि उपकरण एवं खाद-बीज, कीटनाशकों आदि की खरीद हेतु सहायता राशि दी जाती है.
- किसान न्याय योजना के नियमों के मुताबिक, संस्थागत भूमिधारक किसान, बटाईदार किसान, लीज से जुड़े किसानों को शामिल नहीं किया गया है.
आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का निवास प्रमाण पत्र
- किसान का आय प्रमाण पत्र
- किसान का बैंक खाता विवरण या बैंक पासबुक की कॉपी
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
यहां करें आवेदन
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana in Chhattisgarh) द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन प्राप्त किया जाता है.
- ऑनलाइन आवेदन के लिये राजी वगांधी किसान न्याय योजना की आधिकरिक वेबसाइट https://rgkny.cg.nic.in/#/homepage पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
- ऑफलाइन आवेदन के लिये कृषि विस्तार अधिकारी से राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
- इस फॉर्म को ठीक तरह से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अटैच कर दें और कृषि विस्तार अधिकारी से अप्रूप करवायें.
- कृषि विस्तार अधिकारी (Agricultural Extension Officer) के सत्यापन के बाद ही आवेदन फॉर्म को संबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति में जमा किया जायेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-