Paddy Plantation from Rice Transplanter Machine: भारत में खरीफ फसलों (Kharif Season) की खेती का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में कई किसान अपने खेत में धान की रोपाई (Paddy Plantation) का काम भी तेजी से निपटा रहे हैं. बड़ी जमीन वाले किसानों को धान की रोपाई के लिये बड़ी संख्या में मजदूरों की जरूरत पड़ती, जिसमें काफी समय और श्रम का खर्च होता है. इस मामले में संज्ञान लेते हुये मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government)ने धान की रोपाई के लिये किसानों को राइस पैडी ट्रांसप्लाटर (Rice Paddy Transplanter Machine) मशीन की खरीद पर 50% सब्सिडी दे रही है, जिससे कम लागत में धान का बेहतर उत्पादन (Rice Production) ले सकें. इसके लिये मध्य प्रदेश सरकार ने धान के किसानों से ऑनलाइन आवदेन भी मांगे हैं. 


यहां करें आवदेन (Online Applicatipn for Subsidy on Rice paddy Transplanter Machine) 
राइस पैडी ट्रांसप्लाटंर मशीन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये मध्य प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. किसान भाई चाहें तो सीएससी सेंटर या खुद से ही ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/  पर आवेदन कर सकते हैं.



  • आवेदन में किसानों को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल, 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और खेत का खसरा-खतौनी की कॉपी अपलोड करनी होगी.

  • किसान को डिमांड ड्राफ्ट अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम पर बनवाना  होगा, जिसकी स्कैन कॉपी आवेदन के साथ अटैच करनी होगी.

  • मध्य प्रदेश सरकार ने राइस पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की खरीद के लिये आर्थिक अनुदान के आबंटन का अनुपात अलग-अलग रखा है. 

  • इसमें सामान्य वर्ग के किसानों को किसानों को 40 फीसदी अनुदान और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित महिला किसानों को 50 फीसदी आर्थिक अनुदान की सुविधा मिलेगी.




क्या है पैडी राइस ट्रांसप्लांटर मशीन (What is Rice paddy Transplanter Machine)
जैसा कि नाम से ही साफ है किसानों को धान की रोपाई का काम झटपट निपटाने में राइस पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन (Rice Paddy Transplanter Machine) अहम रोल अदा करती है. बाजार में कई प्रकार की राइस ट्रांसप्लांटर मशीनें मौजूद हैं, जिनसे समय और श्रम की बचत तो होती है, साथ ही बेहतरीन तरीके से धान की रोपाई भी हो जाती है. 



  • बता दें कि राइस पैडी ट्रांसप्लाटंर मशीन से 2 घंटे प्रति एकड़ के हिसाब से धान की रोपाई कर सकते हैं. 

  • इस मशीन से एक ही बार में 4 से लेकर 8 कतारों में रोपाई का काम निपटा सकते हैं. 

  • यह मशीन रोपाई के दौरान पौध से पौध की दूरी का भी ख्याल रखती है, जिससे बाद में निराई-गुड़ाई और दूसरे कृषि कार्यों (Farming Works in Paddy Field) में कोई परेशानी खड़ी न हो पाये.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Tubewell Connection Scheme: सिंचाई के लिये किसानों को मिलेगा प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन, यहां करें आवदेन


Subsidy Offer: सिंचाई के लिये डीजल के खर्च पर मिल रही है 60% सब्सिडी, जल्द से जल्द करें आवेदन