Dairy Farming: 2 लाख डेयरी किसानों को मिल रहे हैं स्मार्ट डेयरी कार्ड, इस तरह उठा सकते हैं योजना का लाभ
Dairy farming Scheme:केरल की राज्य सरकार ने भी डेयरी किसानों के लिये शानदार डेयरी स्कीम निकाली है, जिसके तहत करीब 2 लाख डेयरी किसानों का स्मार्ट कार्ड बनवाया जा रहा है.
![Dairy Farming: 2 लाख डेयरी किसानों को मिल रहे हैं स्मार्ट डेयरी कार्ड, इस तरह उठा सकते हैं योजना का लाभ Apply here to get smart Dairy card through Kerala Government scheme will be beneficial for 2 lakh Farmers Dairy Farming: 2 लाख डेयरी किसानों को मिल रहे हैं स्मार्ट डेयरी कार्ड, इस तरह उठा सकते हैं योजना का लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/bde070b5609672f3e7afe0d3b80a18281661758302743455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smart Dairy Card Scheme: भारत की कृषि अर्थव्यवस्था पूरी तरह खेती और पशुपालन (Animal Husbandry) पर निर्भर करती है. ज्यादातर ग्रामीण आबादी भी अपनी आजीविका के लिये खेती-किसानी और पशुपालन पर ही निर्भर है. इन दोनों क्षेत्रों को फायदे का सौदा बनाने के लिये केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिनके जरिये समय-समय पर किसानों को लाभान्वित किया जाता है. हाल ही में केरल की राज्य सरकार ने भी डेयरी किसानों (Dairy Farmers) के लिये शानदार डेयरी स्कीम निकाली है, जिसके तहत करीब 2 लाख डेयरी किसानों का स्मार्ट कार्ड (Smart Dairy Card) बनवाया जा रहा है.
इन किसानों को मिलेगा लाभ
दरअसल केरल राज्य में डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming Scheme), पशुपालन और दूध उत्पादन का व्यवसाय करने वाले किसानों के स्मार्ट कार्ड बनवाये जा रहे हैं. इसके लिये केरल राज्य सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भी आमंत्रित किये हैं, इसलिये डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसान जल्द से जल्द पंजीकरण के जरिये स्मार्ड कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्ट कार्ड धारक किसानों को भविष्य में विभिन्न सब्सिडी और अनुदान योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा.
आवश्यक दस्तावेज
स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये डेयरी किसानों को अपने और अपने व्यवसाय से जुड़े कुछ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे, जिसमें-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता का विवरण
- बैंक पासबुक की कॉपी
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड नंबर
यहां करें आवेदन
केरल राज्य के किसान चाहें तो डेयरी किसान स्मार्ट कार्ड (Smart Dairy Card) बनवाने के लिए ई-मित्र सेंटर पर जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये डेयरी विकास विभाग(Dairy Development Board) के कार्यालय या फिर दुग्ध सहकारी समितियों (Milk Cooperatives) से संपर्क करके भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Dairy Farming: फर्जीवाड़े से सावधान! गाय-भैंस या कोई भी दुधारू पशु खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)