Organic Gardening: देश की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है. अभी तक खेती-किसानी सिर्फ गांव तक ही सीमित थी, लेकिन अब शहरों में भी फार्मिंग की तरह ही गार्डनिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. कभी लोग सिर्फ फूलदार पौधे लगाकर अपने घर की छत को सजाते थे, लेकिन अब फल और सब्जियां भी गमले में उगाकर रसोई की जरूरतें पूरी की  जा रही हैं. अभी तक सरकार भी खेती-किसानी के लिए योजनाएं चलाती रही थी, लेकिन अब शहरों में हरियाली बढ़ाने के लिए गार्डनिंग (Gardening) को प्रमोट किया जा रहा है. इसके लिए बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना चलाई है, जिसके तहत घर की छत या गार्डन में ऑर्गेनिक फल (Organic Fruits) और सब्जियां उगाने के लिए 25,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाता है. इस स्कीम का लाभ लेकर अपने घर पर दो गार्डनिंग यूनिट लगा सकते हैं. शिक्षण संस्थान और अपार्टमेंट में भी गार्डनिंग यूनिट के लिए सब्सिडी दी जाती है.


क्या है छत पर बागवानी योजना
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय ने पटना में गार्डनिंग को प्रमोट करने के लिए छत पर बागवानी योजना चलाई है. इस स्कीम के तहत घर की छत पर 300 वर्ग फीट के खुले स्थान पर गार्डनिंग यूनिट स्थापित की जा सकती है, जिसकी लागत 50,000 रुपये निर्धारित हुई है. यदि आपकी गार्डनिंग यूनिट में शुरुआती खर्च 50,000 रुपये आ रहा है तो 50 प्रतिशत सब्सिडी या 25,000 रुपये का अनुदान हासिल कर सकते हैं.


इन सभी चीजों पर मिलेगा सब्सिडी
छत पर बागवानी स्कीम के तहत पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट, फ्रूट बैग, राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग, ड्रेन सेल, फल के पौधे, सैपलिंग ट्रे, हैंड स्प्रेयर, खुरपी और ड्रिप सिस्टम को अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाता है, हालांकि गार्डन की देखभाल में आने वाले खर्च पूरी तरह से लाभार्थी को ही उठाना होगा.






कौन से पौधे उगाएं
बिहार सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब्जी, फल और औषधीय पौधे लगाकर छत पर बागवानी की जा सकती है. 



  • सब्जियों में बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी और कद्दूवर्गीय सब्जियां उगा सकते हैं.

  • फलों में अमरूद, कागजी नींबू, पपीता-रेड लेडी, आम्पाली आम, अनार और अंजीर के प्लांट्स लगाए जा सकते हैं.

  • औषधीय पौधों में भी धृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा  की गार्डनिंग करने पर छत पर बागवानी स्कीम का लाभ दिया जाएगा.


कहां करें आवेदन
यदि आप भी बिहार में रहते हैं और छत पर बागवानी के शौकीन हैं तो सरकारी स्कीम से फाइनेंशियल हेल्प ले सकते हैं. 



  • इसके लिए बिहार बागवानी विभाग की ऑफिशियल साइट परhorticulture.bihar.gov.in पर क्लिक करना होगा.

  • यहां Dashboard पर 'छत पर बागवानी' के आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर अपने डोक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- 7 लाख ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 140 करोड़ रुपये, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें