Artificial Intelligence: बदलते समय में बाकी चीजों के साथ-साथ खेती में भी काफी बदलाव हुए हैं. खेती से जुड़े को कार्यों को जल्द से जल्द करने के लिए आजकल आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद ली जा रही है. इससे समय की बचत तो होती ही है. साथ ही किसान कम टाइम में ज्यादा कमाई कर सकते हैं. मौसम का समय से पहले अनुमान लगाने से लेकर पेड़ पौधों को कब खाद-पानी की जरूरत है, इसकी जानकारी भी AI के जरिए मिल रही हैं. साथ ही ड्रोन की मदद से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है, आइए जानते हैं आप भी AI की मदद कृषि कार्यों में कैसे ले सकते हैं...


एआई में बेहद ही अहम है मशीन लर्निंग इससे खेती में अच्छा लाभ मिल सकता है. मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म के जरिए फसल उत्पादन, कीटनाशक, रोग प्रबंधन और कृषि से जुड़ी अन्य बातों पर कार्य किया जा सकता है. एआई की सहायता से डाटा एनालिसिस का कार्य किया जाता है. कृषि के फील्ड में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. इसके तहत मिट्टी से लेकर मौसम तक की तमाम जानकारी मिल जाती हैं. आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से खेती के कई कार्यों को ऑटोमेटिक तरीके से किया जा सकता है. जिससे प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और काम तेजी से होगा.


मशीनों में कई प्रकार के सेंसर व उपकरणों की मदद ली जा सकती है. जिसकी मदद से खेती में सिंचाई, खाद व कीटनाशक का इस्तेमाल ऑटोमेटिक रूप से हो सकता है. एआई के जरिए ज्यादातर मशीनें ऑटोमेटिक हो जाएंगी तो आप खेत में समय और लेबर दोनों बचा सकते हैं, जिससे प्रोडक्शन भी बढ़ेगा और मुनाफा भी.


रोगों से बचाव के लिए एआई की मदद


आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कृषि कार्य में किसान को सबसे अधिक डर रोगों का रहता है. जिससे बचाव के लिए किसान एआई की मदद ले सकते हैं. AI किसानों को बाजार की मांग और मूल्य निर्धारण के रुझानों का विश्लेषण करने में मदद करता है. ये जानकारी किसानों को अपनी फसलों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद करती है.



यह भी पढ़ें- आलू की खेती करते समय ध्यान रखें ये बातें, मिलेगी तगड़ी पैदावार