Buffalo Nutrition App: भैंस को कितना पशु आहार खिलाना है, इस मोबाइल एप से पूछिए
Animal Feed Tips: भैंस पोशाहार एप भैंसों के संतुलित आहार के साथ पोषण की कमी से होने वाली बीमारियां, उनके लक्षण और इलाज की जानकारी भी देता है.
Buffalo Nutrition Special: भारत के ग्रामीण इलाकों (Rural India) में बड़े पैमाने पर पशुपालन (Animal Husbandry) किया जाता है. खासकर गाय और भैंस पालन करके किसान और पशु पालक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. पशुपालन के जरिये अच्छी आमदनी लेने के लिये जरूरी है कि पशुओं को ठीक ढंग से चारा-पानी (Animal Feed) दिया जाये, जिससे भैंसों की सेहत बेहतर रहे और वो अच्छी क्वालिटी का दूध उत्पादन (Milk Production) कर पायें. इसके लिये भारत सरकार ने किसान और पशुपालकों के हित में भैंस पोशाहार (Buffalo Nutririon) मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसके जरिये पशु पालक (Dairy Farmer) को भैंसों के संतुलित और पोषक आहार (Nutritional Feed) की जानकारी दी जाती है.
भैंस पोशाहार
जिस तरह मानव जीवन को स्वस्थ बनाने के लिये संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है. ठीक वैसे ही भैंसों में पोषण की कमी को पूरा करने, उन्हें बीमारियों से बचाने, बेहतर दूध उत्पादन और भैंसों की बेहतर सेहत के लिये पोषण से भरपूर पशु आहार देना चाहिये. साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि कितनी मात्रा में, कौन सा पशु आहार, कब-कब देना है. इसके अलावा, आहार में भैंसों को कितना सूखा या हरा चारा देना है, पशु आहार को कब और कैसे बदलना है, साथ ही चारे में नमक की कितनी मात्रा का इस्तेमाल करना है. ये सभी जानकारियां इस मोबाइल एप में मौजूद हैं.
- भैंस का चारा ( Animal Fodder) बनाते समय में नमक (Salt) और पानी (Water) की मात्रा की जानकारी इस मोबाइल एप के जरिये पशु पालकों को दी जाती है.
- यह एप भैंसों में पोषण की कमी से होने वाली बीमारियां, उनके लक्षण और इलाज की जानकारी भी देता है.
- भैंस के साथ-साथ उनके नवजात पशुओं (NewBorn Animals) की देखभाल से जुड़ी जानकारियां भी इस मोबाइल एप पर मिल जायेंगी.
- इसकी मदद से भैंसों की अच्छी सेहत के साथ बेहतर मात्रा में दूध उत्पादन(Dairy Farming) में मदद मिलेगी.
किसान और पशु पालक चाहें तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर Buffalo Nutrition या भैंस पोशाहार एक डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
बहेंगी दूध की नदियां, जल्द अपनायें Smart Dairy Farming का नु्स्खा