Banana Farming Tips: भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की आबादी का 50% से भी ज्यादा हिस्सा आज भी खेती पर निर्भर है. अब भारत में किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर गैर पारंपरिक फसलों की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं. तो इसके साथ ही किसान अब फलों की भी खूब खेती कर रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है. 


केला सबसे ज्यादा इसलिए भी खाया जाता है क्योंकि इसके अंदर बहुत से पोषक तत्व होते हैं. मार्केट में केले की खूब डिमांड रहती है. आज हम आपको बताएंगे सिर्फ केले के फल से नहीं. बल्कि केले के तने से भी किसान मोटी रकम कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे होगा केले की खेती से डबल फायदा. 


केले से हर साल लाखों कमाएं


भारत में खाया जाने वाला सबसे काॅमन फल है. इसे एक राह चलता गरीब भी खाता है. तो अरबों कमाने वाले लोग भी खाते हैं. इसलिए केले की खेती कभी भी घाटे का सौदा नहीं होती. अगर कोई किसान एक एकड़ में केले की खेती करता है तो उसे उसे तकरीबन 50 टन फल का उत्पादन होता है. 


एक एकड़ में केले की खेती के लिए 80 से 85 हजार रुपये का खर्चा आता है.  लेकिन तीन साल बाद जब एक बार केले का पेड़ फल देना शुरू कर देता है. तो फिर सालाना एक एकड़ केले की खेती में एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.  


केले का तना भी देगा मुनाफा


केले की खेती में सिर्फ केले का फल ही मुनाफा नहीं देता. बल्कि उसका जो तना बचता है. उससे भी मुनाफा कमाया जा सकता है. केले के पेड़ से केला तोड़ने के बाद तने को किसान यूं ही फेंक देते हैं. लेकिन आप उन तनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, केले के तनों से जैविक खाद बनाई जा सकती है. जिसे बनाने के बाद आप चाहें तो बेच भी सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:  खेती में तकनीक को लेकर इजराइल क्यों है नंबर 1?