Farmer Loan: यहां 20,000 से ज्यादा किसानों को मिला लोन, सीधा खाते में पहुंच रहा पैसा
Agriculture Loan on Tamil Nadu: शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि तमिलनाडु के 20,000 से अधिक किसानों ने 1,34 करोड़ रुपये का कृषि लोन उपलब्ध करवाया गया है.
Bank Of Baroda: पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंक, 'बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 15 दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के 20,000 से अधिक किसानों को 100 करोड़ से अधिक का लोन जारी किया है. 15 से 30 नवंबर को आयोजित बैंक ऑफ बड़ौदा पखवाड़ा के पांचवे एडीशन में 161 से अधिक ग्रामीण और सेमी अर्बन ब्रांच ने भाग लिया था. शुक्रवार को बैंक ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि तमिलनाडु के 20,000 से अधिक किसानों ने 1,34 करोड़ रुपये का कृषि लोन (Agri Loan) उपलब्ध करवाया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का किसान पखवाड़ा
जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के किसान समुदाय से अच्छे संबध स्थापित करने, बैंक की सुविधाओं की जानकारी और कृषि योजनाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए ही बैंक ऑफ बड़ौदा का 'किसान पखवाड़ा' आयोजित किया गया है.
किसानों में बढ़ रही जागरुकता
बैंक ऑफ बड़ौदा के किसान पखवाड़ा को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक और जोनल हेड (चेन्नई) ए.सरवनकुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर किसान समुदाय के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं और उन्हें समय पर योजनाओं के विवरण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है.उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा विभिन्न प्रकार के कृषि लोन, बैंकिंग सेवाओं और सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी देते रहे हैं.
134 शाखाएं निभा रहीं अहम रोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु में बैंक ऑफ बड़ौदा की करीब 314 शाखाएं हैं, जिनमें से 161 राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. अपने बयान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि 30 सितंबर 2022 तक तमिलनाडु में कृषि क्षेत्र में अग्रिम 7,800 करोड़ रुपया का था.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: अब से फसल के मिलेंगे अच्छे दाम, यहां से ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट बनवा लें किसान. यहां देखें डायरेक्ट लिंक