Beekeeping In India: देश में किसान गेहूं, मक्का, धान जैसी पारपंरिक फसलों की खेती कर अच्छी कमाई कर लेते हैं. उनकी आय का बड़ा स्त्रोत खेती ही होती है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ठीक है, किसान पारंपरिक खेती कर अच्छी कमाई कर लेते हैं. लेकिन उन्हें बेहतर आय करनी है तो पारंपरिक खेती से हटकर भी सोचने की जरूरत है. किसान चाहें तो पारंपरिक खेती के साथ ही कुछ अलग नुस्खों को अपना सकते हैं. मधुमक्खी पालन भी एक ऐसा ही व्यवसाय है. कम जगह में बेहतर तकनीक और सूझबूझ के साथ किसान अच्छी आमदनी पा सकते हैं. हरियाणा सरकार ने भी मधुमक्खी पालन के लिए बढ़ावा देने पर जोर दिया है. 


हरियाणा सरकार ने शुरू किया शहद व्यापार केंद्र
हरियाणा सरकार ने राज्य में शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कवायद शुरू की है. इसी को लेकर राज्य सरकार ने शहद व्यापार केंद्र की शुरुआत की है. राज्य सरकार ने शहद व्यापार केंद्र एकीकृत मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र, रामनगर, कुरुक्षेत्र में खोला है. यहां मधुमक्खी पालन के शौकीन किसानों को इस बिजनेस की बारीकियां सुझाई जाएंगी. साथ ही बिजनेस में आने वाली अड़चन और उनके हल के बारे में भी बताया जाएगा. 


सुविधा पाने को 7 फरवरी तक करा लें पंजीकरण
मधुमक्खी पालन में विशेष सुविधा और तकनीक का लाभ लेने के लिए हरियाणा कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण होना जरूरी है. इसके बाद ही किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार ने पंजीकरण की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2023 तय की है. इसके लिए किसानों को कुछ नहीं करना है. बस राज्य सरकार की कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां मधुमक्खी पालन से जुड़े ऑप्शन पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा उद्यान विभाग ने कहा है कि 7 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर किसान विशेष स्कीम का लाभ ले सकते हैं. 


कांटेक्ट नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
शहद व्यापार केंद्र के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कुछ कांटेक्ट नंबर भी हैं. कार्यालय में उप- अधीक्षक (9416734349) और उप-निदेशक उद्यान (9996788004) से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर भी कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. यहां मधुमक्खी पालन से जुड़ी हर समस्या का निवारण किया जाएगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


 


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार बनाएगी 2 लाख PACS, जानिए क्या है ये और किसानों के लिए कैसे साबित होगी संजीवनी