ट्रैक्टर को किसान लोगों का दोस्त कहा जाता है. खेती बाड़ी के लिए ट्रैक्टर बहुत जरूरी होता है. खेत जोतना, हांकना और भी बहुत सारे काम जो इंसानी ताकत से नहीं हो सकते उसे ट्रैक्टर चंद मिनटों में कर देता है. हर किसान के पास आपको ट्रैक्टर जरूर मिल जाएगा, लेकिन इसे खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होता है. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

इसलिए खास है ट्रैक्टर

खेती बाड़ी के कई कामों के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है, ट्रैक्टर के साथ कई तरह के कृषि यंत्र और उपकरणों को जोड़कर फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के काम आसानी से हो जाते हैं. इसके बाद भी ट्रैक्टर की जरूरत खत्म नहीं होती, कटाई के बाद फसल को मंडी तक ले जाने में भी ट्रैक्टर की ही भूमिका होती है.

सबसे पहले करें बजट का निर्धारण

ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपकी जेब में मोटी धनराशि होना जरूरी है. ऐसे में आपको आपकी जरूरत के मुताबिक उसी हॉर्स पावर का ट्रैक्टर खरीदना चाहिए जिसकी आपको जरूरत हो. भारतीय बाजार में 3 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक के ट्रैक्टर मौजूद हैं. ऐसे में आपको अपना बजट निर्धारित करके ही शोरूम विजिट करना चाहिए. आप चाहें तो पैसों का इंतजाम लोन लेकर भी कर सकते हैं. ट्रैक्टर पर कोई भी बैंक आपको आसानी से लोन उपलब्ध करवा देता है.

काम के हिसाब से तय करें मॉडल

बजट निर्धारित करने के बाद आपको अब अपने काम की ओर देखना है कि आपको किस और कितने काम के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता है. जैसे आपके पास कम जमीन है या फिर मेहनत का काम कम है तो आप कम हॉर्स पावर का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपको ढुलाई और ज्यादा जमीन का बुवाई कटाई करनी है तो आपको ज्यादा हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर की ओर जाना पड़ सकता है. इसके लिए आपका बजट भी बढ़ जाएगा. छोटे कामों के लिए 35 एचपी का ट्रैक्टर पर्याप्त होता है जिसे मिनी ट्रैक्टर की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि यह ट्रैक्टर खेती के सभी काम आसानी से करने में सक्षम होते हैं.

इंजन की जानकारी है जरूरी

किसी भी मशीन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट इंजन होता है. यही निर्धारित करता है कि आपके ट्रैक्टर में कितनी ताकत होगी. ऐसे में ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपको इंजन की जानकारी होनी भी बेहद जरूरी है. इस जानकारी के चलते आप शक्तिशाली ट्रैक्टर का चयन कर पाएंगे. इसके अलावा आपको क्टर 2 व्हील ड्राइव या 4 व्हील ड्राइव, हाइड्रोस्टेटिक या मैकेनिकल ट्रांसमिशन आदि की भी जानकारी होनी चाहिए.

उपकरणों के इस्तेमाल का रखें खास ख्याल

ट्रैक्टर एक ऐसी कृषि मशीन है जिसके साथ जोड़कर कई प्रकार के कृषि यंत्र व उपकरण चलाए जाते हैं। खेती की जरुरत के हिसाब से किसान कई प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- हल, सीडर, बेलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर आदि का उपयोग ट्रैक्टर से जोड़कर करता है। ऐसे में ट्रैक्टर खरीदते समय आपको पहले यह विचार करना चाहिए कि आप खेती में इन उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको ट्रैक्टर के साथ किए जाने वाले कामों की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए और उसी के अनुरूप अपनी आवश्यकता के अनुसार सही ट्रैक्टर का चुनाव करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Cactus Cultivation: कैक्टस की खेती से होगा मुनाफा, बड़े काम का है ये पौधा