1 एकड़ से 5 लाख का मुनाफा दे रही ड्रैगन फ्रूट की खेती, इस खास तरकीब से किसान को मिल रहा भरपूर उत्पादन
Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट को नए जमाने का फल कहा जा रहा है. इसमें किसानों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही हैं. भरतपुर के किसान अशोक कुमार तो 1 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट उगाकर 5 लाख का मुनाफा ले रहे हैं.
Mixed Farming: किसानों से लेकर नौकरी-पेशा वाले युवा भी अब ड्रैगन फ्रूट की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. वम टाइम इनवेस्टमेंट बिजनेस की तरह ही है, जिसमें एक बार फसल लगाने पर अगले 25 साल तक भरपूर उत्पादन ले सकते हैं. ज्यादा मेनटेनेंस की आवश्यकता नहीं होती. बंजर-असिंचित खेत पर भी ड्रैगन फ्रूट की फसल खूब फलती-फूलती है. बाजार में भी अब ड्रैगन फ्रूट की मांग बढ़ती जा रही है, इसलिए किसानों को भी अच्छा पैसा मिल जाता है. देश के ज्यादातर इलाकों में अब पारंपरिक फसलों के बजाए किसान अब ड्रैगन फ्रूट ही उगा रहे हैं. भरतपुर के अशोक कुमार भी इनोवेटिव किसानों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने BSc. एग्रीकल्चर की पढ़ाई की और नौकरी-पेशा करने के बजाए खेती को चुना.
पढ़ाई-लिखाई का मतलब सिर्फ नौकरी नहीं है
भरतपुर की बयाना तहसील के नाड़ी गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार का मानना है कि पढ़ाई-लिखाई का मतलब सिर्फ नौकरी ही नहीं है. आप अपने ज्ञान का उपयोग कर खेती में भी कुछ बेहतर कर सकते हैं. खुद अशोक कुमार ने भी आगरा के RBS कॉलेज आगरा से BSc. एग्रीकल्चर की डिग्री ली है. अपने इसी ज्ञान का इस्तेमाल अशोक कुमार अपने खेतों पर करते रहते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अशोक कुमार के पास अपनी खुद की नर्सरी है, जहां पपीता और ड्रैगन फ्रूट के पौधों की ग्राफ्टिंग करते हैं. वही ड्रैगन फ्रूट, जिसका नाम गुजरात सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी ने कमलम रख दिया. उनता मानना था कि यह कमल जैसे आकार-बनावट का है, जिसके बाद भारतीय किसान भी इसे कमलम ही कहने लगे.
1 एकड़ से 5 लाख का मुनाफा
जाहिर है कि भारत में आज भी ज्यादातर खेती प्रकृति पर आधारित है. यहां का मौसम और मानसून की स्थिति से फसल की उत्पादकता का अंदाजा लगाया जा रहा है. मानसून तो किसी जुए से कम नहीं है. अच्छा मानसून फसल उत्पादन बढ़ा देता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ फसलें बढ़िया आउटपुट देती हैं. किसान अशोक कुमार की मानें तो मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी वो एक एकड़ जमीन से 5 लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ कमा लेते हैं. इससे गांव के दूसरे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.
मिश्रित खेती से बढ़ी आय
आज अशोक कुमार ड्रैगन फ्रूट उत्पादक अशोक कुमार मिश्रित खेती कर रहे हैं. यह आय को दोगुना करने का टिकाऊ साधन है. अशोक कुमार का कहना है कि हमारे बेरोजगार युवाओं को भी खेती में कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे कि दूसरे लोगो को भी रोजगार दिया जा सके.
यह भी पढ़ें- एक एकड़ खेती से 50,000 कमाने का सुनहरा मौका....किसानों को 100% अनुदान भी मिल रहा, फटाफट आवेदन करें