Sinchayi Yojana: भारत के ज्यादातर इलाकों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है. गर्मियां दस्तक दे रही हैं. गर्मियों में किसानों के लिए सबसे बड़ा संघर्ष सिंचाई के पानी का होता है. कई इलाकों में भूजल स्तर काफी गिर चुका होता है, जिससे समय पर सिंचाई नहीं हो पाती और फसलें सूख जाती हैं. इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए अब कई राज्य सरकारों ने भीषण गर्मी से पहले ही सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के कार्यक्रम चालू कर दिए हैं. इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी एक खास स्कीम चलाई है, जिसके तहत राज्य के किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सेट की खरीद पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.


4 लाख किसानों को मिलेगा फायदा


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान सरकार ने अपने नए साल के कृषि बजट में करीब 4 लाख किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर पर अनुदान देने का प्रावधान किया है. ये लाख किसानों को सूक्ष्म सिंचाई मिशन के जरिए दिया जाएगा.


इस स्कीम के तहत राज्य के हर वर्ग को लाभान्वित किया जाएगा. इसमें आवेदन करने वाले एससी-एसटी, लघु-सीमांत और महिला किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाना है. वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 70% तक सब्सिडी का प्रावधान है.


इन शर्तों पर मिलेगा लाभ


यदि आप भी राजस्थान के किसान हैं और सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाक्ष लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नियम और शर्तों का पालन करना होगा.



  • आवेदक किसान राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.

  • किसान के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर और कम से कम 5 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.

  • कुएं, नलकूप या बिजली, डीजल, सोलर पंप जैसे जल स्रोतों की उपस्थिति में ही सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.


यहां करें आवेदन


राजस्थान सरकार की सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां किसानों को अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों के साथ बैंक पासबुक की कॉपी और जमीन की जमाबंदी की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. अन्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि.  


पहले नंबर पर है राजस्थान


कभी राजस्थान को सिर्फ बंजर, रेतीली और अनउपजाऊ जमीन के लिए ही जानते थे, लेकिन आज राज्य के बंजर जमीन से भी पैस कमाने के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं. इस बीच सोलर सिंचाई पंप ने भी राजस्थान के कृषि क्षेत्र को ज्यादा उपयोगी और सुविधाजनक बना दिया है. राजस्थान ने सोलर पंप की स्थापना में नंबर-1 स्थान कायम किया है.


अब सूक्ष्म सिंचाई स्कीम के जरिए जल संरक्षण में भी अहम रोल अदा कर रहा है. देशभर के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान सबसे ज्यादा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित करके नंबर पर काबिज हुआ है. राज्य में बेशक भूजल स्तर की कमी है, लेकिन आधुनिक सिंचाई तकनीकों से पानी की बचत के साथ-साथ फसल उत्पादकता बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:- लकी ड्रॉ में शानदार ट्रैक्टर, सुपर सीडर और पावर सीडर मशीन जीतने का मौका, यहां आवेदन कर दें किसान