प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ देशभर के लाखों करोड़ों किसान उठा रहे हैं. अब तक इस योजना के तहत 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है, जबकि 14वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इन किसानों का इंतजार खत्म होने वाले है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त अब बस जारी ही होने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों को मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जून के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है. दरअसल, इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश भर के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देती है. ये पैसे 2-2 हजार रुपये की किस्त में साल भर में तीन बार जारी किये जाते हैं.


जिनकी 13वीं किस्त नहीं आई है उनका क्या?


अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं तो फिर आपको 14वीं किस्त की चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन लोगों को अब तक किसी भी वजह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कोई किश्त नहीं मिली है, उनको भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. यानी आपको चाहे एक भी किस्त ना मिली हो, लेकिन अब आपको यूपी में सभी किश्ते मिल जाएंगी. वहीं अगर आप यूपी के बाहर से हैं तो आपको 14वीं किस्त मिलने से पहले अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए और अगर आपके साथ कोई और टेक्निकल समस्या है तो इन समस्याओं से किसानों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से देश भर में कई शिविर लगाए गए हैं और वहीं से इनकी सभी समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है. अगर आप भी किसी तरह की टेक्निकल समस्या से जूझ रहे हैं तो वहां जाकर अपनी समस्या का निपटारा करा सकते हैं.


जानिए कैसे मिलेगी 14वीं किस्त


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के दौरान आपको वहां अपने कुछ दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी, इसलिए अप्लाई करने से पहले अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि कार्ड और अन्य कागजात सुरक्षित रख लें. अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप हर प्रोसीजर को फॉलो करना होगा.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में मिलती है भारत की सबसे महंगी सब्जी, एक किलो के लिए देने पड़ते हैं इतने रुपये