Agri-Business Scheme: किसानों के लिए सुनहरा मौका...कृषि से जुड़े इन बिजनेस के लिए सरकार दे रही आर्थिक मदद, पढ़ें डीटेल्स
BAIPP: बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को एग्री प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर 15 से 50% अनुदान मिल रहा है. इनमें मखाना, मक्का, शहद, फल, सब्जी, चाय, बीज, औषधीय और सुगंधित पौधे शामिल हैं.
Bihar Agri Investment Promotion Policy: किसानों की आय को दोगुना करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों को मशीनों और तकनीकों का कौशल प्रशिक्षण देकर आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हर महीने अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन, मछली पालन और मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों से जोड़ने की कवायद चल रही है. कई योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि खेती की लागत को किसी तरह कम किया जा सके. इस कड़ी में राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों के लिए नए अवसर तैयार कर रही है. बिहार सरकार ने किसानों को एग्री बिजनेस यानी कृषि व्यवसाय से जोड़ना का फैसला किया है. बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण यूनिट को बढ़ावा मिल रहा है. इसकी मदद से किसानों को खेतों से निकली उपज के बाजार में बेहतर दाम मिलेंगे. इस तरह किसान की आजीविका सिर्फ खेती पर निर्भर नहीं रहेगी.
क्या है बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना?
कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना चलाई है, जिसके तहत 10 उत्पादों के कृषि प्रसंस्करण को मंजूर किया गया है. सितंबर 2022 में लॉन्च हुई कृषि निवेश पॉलिसी के तहत 4 सेक्टर्स में निवेश करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है.
इस योजना में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए पात्र लाभार्थियों को भी 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. इस स्कीम में किसान उत्पादक समूहों को भी शामिल किया गया है. इन्हें फूड प्रोसेसिंग यूनिट की लागत पर कम से कम 25 लाख रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रूपये का 25 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान दिया जाता है.
कौन सा उद्योग लगा सकते हैं किसान?
बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत 7 कृषि उत्पादों से जुड़ा बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसमें मखाना, शहद, मक्का, फल और सब्जियां, बीज, चाय, औषधीय और सुगंधित पौधों की प्रोसेसिंग से लेकर स्टोरेज, वैल्यू एडीशन और एक्सपोर्ट तक का काम कर सकते हैं.
कुछ समय पहले ही सरकार ने 4 और क्षेत्रों को शामिल किया है यानी अब किसान केले के चिप्स, आलू के चिप्स, मक्का आधारित स्नैक, मसाला की प्रोसेसिंग पर अनुदान दिया जाना है.
Under the Bihar Agri Investment Promotion Policy, Capital subsidy for setting up / Expansion & modernization / agro and food processing units for Individual investors at 15% of the project cost and for Farmer Producer Companies at 25% of the project cost.#BAIPP #Horticulture pic.twitter.com/5k9IPFvR1F
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) April 6, 2023
कहां करें आवेदन
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और खेती के साथ-साथ कृषि निवेश प्रोत्साहन पॉलिसी से जुड़कर खुद का एग्री बिजनेस करना चाहते हैं तो अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. किसान भाई चाहें तो बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय या बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन पॉलिसी की ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- रबी फसलों की कटाई आसानी से निपटा देगी ये आधुनिक मशीनें...खरीद पर सरकार से मिल जाएगा पैसा!