Subsidy Offer: अब मुनाफे का सौदा बनेगा प्याज, खेती के लिये मिल रहा है 50% तक अनुदान, ऐसे उठायें फायदा
Onion Cultivation: बिहार के किसानों को प्याज की खेती करने के लिये 98,000 रुपये/हेक्टेयर इकाई लागत पर 50% तक सब्सिडी यानी 49,000 रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है.
Subsidy of Onion Farming: भारत में पारंपरिक फसलों की तुलना में बागवानी फसलों की खेती (Horticulture Crops Cultivation) को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. खासकर फल और सब्जियों की खेती के लिये किसानों को सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है, जिससे किसानों पर खेती के खर्च का बोझ न पड़े और कम लागत में बेहतर उत्पादन ले पायें.
इसी कड़ी में विशेष उद्यानिक फसल योजना (Special Horticulture Crop Scheme) के तहत प्याज की खेती करने के लिये 98,000 रुपये प्रति हेक्टेयर इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक आर्थिक अनुदान (Subdidy on Onion Cultivation) दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिये किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गये हैं, जिसकी प्रक्रिया बेहद आसान है.
प्याज की खेती पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से बागवानी फसलों की खेती के प्रोत्साहन में विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत राज्य में प्याज समेत कई बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने की कवायद की जा रही है.
इसी बीच प्रति हेक्टेयर जमीन पर प्याज की खेती के लिये अधिकतम इकाई लागत 98,000 रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर किसानों को 50% तक अनुदान यानी 49,000 रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के तहत आवेदन करने पर किसानों को प्याज की खेती के लिये 49,000 रुपये प्रति हेक्टयेर यानी सिर्फ आधा ही वहन करना होगा.
विशेष उद्यानिकी फसल योजना अंतर्गत चाय, मगही पान एवं प्याज का क्षेत्र विस्तार हेतु प्रति इकाई लागत पर मिलेगा 50% अनुदान | ऑनलाइन आवेदन कि तिथि दिनांक : 10 सितंबर, 2022 से आरंभ।@Agribih @AgriGol @_Sudhaker_singh @saravanakr_n pic.twitter.com/aB3d1kjn5f
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 13, 2022
यहां करें आवेदन
बिहार राज्य सरकार द्वारा विशेष उद्यानिकी फसल योजना (Special Horticulture Crop Scheme) के तहत प्याज की खेती पर सब्सिडी स्कीम का लाभ लेने के लिये बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी जिले में उद्यान विभाग (Horticulture Department, Bihar) के कार्यालय या सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क करके सब्सिडी (Horticulture Subsidy)का लाभ उठा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Home Gardening: घर बैठे मिलेगा ताजी-मीठी शकरकंदों का जायका, बगीचे या छत पर इसे उगाने का तरीका जानिए