बिहार के किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार मसाले की खेती करने पर जोर दे रही है. इसके अलावा प्रदेश में मसाला की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज मसाला योजना के तहत धनिया और मेथी की खेती करने पर जोर दिया जा रहा है. इसके तहत सरकार किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत किसान धनिया और मेथी की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.


बिहार सरकार, उद्यान निदेशालय कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' यानि टयूटर पर किए पोस्ट में कहा, बीज मसाले योजना से धनिया-मेथी की खेती पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. यह किसानों की आय में बढ़ोतरी का सुनहरा मौका है. बीज मसाला योजना 2024-25 के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.



यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन


50 फीसदी सब्सिडी




 


यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और फिर योजना का विकल्प चुनें. इसके बाद बीज मसाले योजना पर क्लिक करें. अगले विकल्प में धनियां और मेंथी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें. यहां क्लिक करने के बाद किसान के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी आवेदन में भर दें. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.  


बिहार के किसान बीज मसाला योजना 2024-25 के तहत धनिया व मेथी का उत्पादन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- घोंघा पालन कर बन जाएंगे पैसे वाले! जान लें किन बातों का रखना होगा खास ख्याल