Bihar News: बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की ओर से प्रखंड स्तरीय बीज विक्रेता डीलर और जिला स्तरीय वितरक डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है राज्य के ऐसे व्यक्ति जो बीच डीलर या बीज डिस्ट्रीब्यूटर का काम करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं इसके अंतर्गत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग संख्या में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर की बहाली की जाएगी.
अगले महीने की 17 तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार बीज डीलर ऑनलाइन आवेदन 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2024 है. बीज के व्यापार के लिए इच्छुक व्यक्ति अलग-अलग फसलों के बीच डीलर के लिए प्रखंड से प्रखंड स्तरीय बीज डीलर बन सकते हैं. आवेदक www.brbn.bihar.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर जिलों के प्रखंड रिक्ति के अनुसार इच्छुक प्रखंड के डीलरशिप के लिए चेक लिस्ट में जाकर जरूरी कागजातों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन जिलो में होनी है बहाली
बीज डिस्ट्रीब्यूटर जिला स्तर पर किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, बांका, मधेपुरा, लखीसराय, जमुई, दरभंगा और जहानाबाद जिलो में बनने हैं. बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए. आवेदक के पास GST नंबर होना चाहिए. आवेदक को खुद की दुकान का रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा आवेदक के पास बीज दुकान के लिए खुद या का या लीज की जमीन के पेपर होने आवश्यक हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन पत्र (विहित प्रपत्र में)
आवेदन शुल्क ₹1500
प्रतिभूति (जमानत) राशि ब्याज मुक्त
बड़े जिलों में (15 से ज्यादा प्रखंड के लिए) 20 लाख रुपए
छोटे जिले में (15 से कम प्रखंड के लिए) 10 लाख रुपए
प्रतिष्ठान का 3 साल का लगातार सालाना बिक्री प्रतिवेदन
बड़े जिलों में (15 से अधिक प्रखंड के लिए) 1.5 करोड़ रुपए
छोटे जिले में (15 से कम प्रखंड के लिए) 75 लाख रुपए
3 साल का ऑडिटेड बैलेंस शीट की जेरोक्स
3 साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की जेरोक्स
GST अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की जेरोक्स
पैन कार्ड नंबर की जेरोक्स
आवेदक के आधार कार्ड की जेरोक्स
जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति इसके अलावा 2000 क्विंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण की स्थिति में कागजात की छाया प्रति और किराए की स्थिति में अनुबंध कागजात की जेरोक्स
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
Bihar Bij dealer आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा. होम पेज पर आने के बाद लाइसेंस आवेदन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां पर आपको डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. वहां से आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: करीब एक एकड़ जमीन पर ‘मातृ वन’ स्थापित करेगा कृषि मंत्रालय लगभग, कृषि मंत्री चौहान ने कही ये बड़ी बात