Bihar Agriculture Schemes: बिहार में बागवानी फसलों का चलन बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार भी फल से लेकर फूल, सब्जी और दूसरे बागवानी कार्यों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं (Horticulture Schemes) चला रही है. इन योजनाओं के जरिये किसानों को बागवानी फसलों की खेती (Horticulture Crops Cultivation) के लिए इकाई लागत पर सब्सिडी दी जाती है, ताकि खेती में खर्च को कम करके मुनाफे को बढ़ाया जा सके.


इसी कड़ी राज्य कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय (Bihar Agriculture Department, Horticulture Directorate)  की तरफ से किसानों को मगही पान, चाय और प्याज की खेती के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy on Tea, Magahi Paan and Onion) दी जा रही है. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गये हैं.


50 प्रतिशत तक सब्सिडी


बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत चाय का क्षेत्र विस्तार, मगही पान का क्षेत्र विस्तार और प्याज का क्षेत्र विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत खेती की इकाई पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.



  • चाय की खेती के लिए 4 लाख 94 हजार प्रति हेक्टेयर पर 50% सब्सिडी यानी अधिकतम 2 लाख 47 हजार तक का आर्थिक अनुदान 75:25 के अनुपात में दो किस्त बनाकर ट्रांसफर किया जाएगा. 

  • मगही पान की खेती के लिए 70 हजार 500 प्रति 300 वर्गमीटर के लिए 50% तक सब्सिडी यानी इकाई लागत का अधिकतम 35,250 रुपये प्रति 300 वर्गमीटर अनुदान का प्रावधान है.

  • प्याज की खेती के लिए 98 हजार की अधिकतम इकाई लागत पर 50% तक अनुदान यानी 49,000 रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा.








यहां करें आवेदन
बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष उद्यानिकी फसल योजना(Special Horticulture Crop Scheme) के तहत आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले में सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी आर्थिक अनुदान (Horticulture Subsidy) का फायदा ले सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: सुनहरा मौका! बड़े काम का है गाय-भैंस का गोबर, बायोगैस प्लांट के लिए मिल रही 4 लाख की सब्सिडी


Subsidy Offer: खुशखबरी! फल-फूलों की खेती के लिये 75% तक सब्सिडी का ऑफर, मधुमक्खी पालन के लिये भी 90% अनुदान देगी सरकार