Subsidy Offer: खत्म हुई फसल भंडारण की चिंता, प्री कूलिंग यूनिट के लिए 18 लाख रुपये दे रही है सरकार
Subsidy on Cold Storage:किसानों और किसान उत्पादक संगठनों को प्री कूलिंग यूनिट यानी कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए 18 लाख 75,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है. इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.
![Subsidy Offer: खत्म हुई फसल भंडारण की चिंता, प्री कूलिंग यूनिट के लिए 18 लाख रुपये दे रही है सरकार Bihar Government Offer 18 lakh 75,000 rupees on Cold Storage Pre cooling unit Subsidy Offer: खत्म हुई फसल भंडारण की चिंता, प्री कूलिंग यूनिट के लिए 18 लाख रुपये दे रही है सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/113a38e1fe3a14dc9926d9bfbe0f956e1664267175092455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Subsidy on Pre Cooling Unit: कोरोना महामारी के समय ज्यादातर किसानों की फसलें खेती में पड़े-पड़े ही सड़ गई. इन फसलों का ना ही भंडारण (Crop Storage) हो पाया और ना ही सही समय पर मंडियां पहुंच पाई. आज भी कटाई के बाद फसलों को मंडी पहुंचाने या भंडारण करने में किसानों को कई समस्याओं का समान करना पड़ता है. कई फसलें तो कटाई (Crop Harvesting) के बाद बारिश पड़ने पर ही बर्बाद हो जाती है.
ये समस्यायें बागवानी फसलों (Storage of Horticulture Crops) के साथ भी आती है, जिनके समाधान के लिये केंद्र और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में बिहार राज्य सरकार अब किसानों और किसान उत्पादक संगठनों को प्री कूलिंग यूनिट (Pre Cooling Unit) यानी कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए 18 लाख 75,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है. इसके लिये किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत प्री-कूलिंग यूनिट के इकाई लागत (25 लाख) पर व्यक्तिगत कृषक / उद्यमी के लिए अधिकतम 50% (₹12.50 लाख / इकाई ) एवं FPO/FPC के लिए अधिकतम 75% (₹18.75 लाख / इकाई ) का सहायतानुदान दे रही है सरकार। @Agribih @AgriGol @_Sudhaker_singh @saravanakr_n pic.twitter.com/4IFsIXukTh
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 27, 2022
प्री कूलिंग यूनिट पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय (Bihar Agriculture Department , Horticulture Directorate) की तरफ से राज्य के किसानों, व्यक्तिगत निवेशकों और किसान उत्पादक संगठनों को प्री कूलिंग यूनिट लगाने के लिये अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए अधिकतम इकाई लागत 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
- इस इकाई लागत पर किसानों और व्यक्तिगत निवेशकों को 50% की सब्सिडी यानी 12 लाख 50,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
- वहीं किसान उत्पादन संगठन (FPO/FPC) को भी प्री कूलिंग कोल्ड स्टोरेज यूनिट (Pre Cooling Cold Storage Unit) लगाने के लिए इकाई लागत पर 75% तक की सब्सिडी यानी 18 लाख 75,000 रुपये तक का अनुदान का प्रावधान है.
यहां करें आवेदन
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (Integrated Horticulture Development Mission) के तहत प्री कूलिंग स्टोरेज यूनिट (Subsidy on Pre Cooling Storage) पर पूंजीगत अनुदान का लाभ लेने के लिये आधिकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. किसान चाहें तो नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी आवेदन की प्रक्रिया जानकर आवेदन का फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करवा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)