Subsidy on Mushroom compost Unit: आज मशरूम ने बागवानी फसलों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. अब ज्यादातर किसान पांरपरिक फसलों के साथ-साथ मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की तरफसे भी मशरूम की खेती को खूब प्रोत्साहन मिल रहा है. बता दें कि मशरूम एक प्रकार का कवक उत्पाद है, जो कंपोस्ट (Mushroom Compost) में उगाया जाता है. इसी कंपोस्ट का बिजनेस (Mushroom Compost Business) करने के लिये अब बिहार सरकार ने किसानों को 50% तक सब्सिडी (Subsidy on Mushroom Compost Unit) का ऑफर दे रही है. इससे किसानों की आमदनी को बढेगी ही, साथ ही कम लागत में मशरूम का उत्पादन (Mushroom Production) बढ़ाने में भी खास मदद मिलेगी.


मशरूम कंपोस्ट यूनिट पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (Integrated Horticulture Development Mission scheme) के तहत मशरूम कंपोस्ट यूनिट के लिये अधिकतम इकाई लागत 20 लाख रुपये निर्धारित की है. 



  • इस पर किसानों को 50% तक सब्सिडी यानी 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा. इसका मतलब कि अब किसानों को कंपोस्ट का बिजनेस करने के लिये सिर्फ 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 






यहां करें आवेदन
मशरूम उत्पादन के लिये कंपोस्ट यूनिट पर किसानों को 50% सब्सिडी दी जा रही है. इस सब्सिडी योजना (MIDH) का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने नजदीकी जिले में उद्यान विभाग के कार्यलय में संपर्क कर सकते हैं. 



  • इस योजना में आवेदन करने के लिये एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके सहायक निदेशक, उद्यान  के पास जमा करवा सकते हैं.

  • मशरूम कंपोस्ट यूनिट या इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.


मशरूम कंपोस्ट बनाने का तरीका
बता दें कि मशरूम का बेहतर उत्पादन (Mushroom Production) लेने के लिये वैज्ञानिक विधि से कंपोस्ट (Chemical Compost of Mushroom) तैयार की जाती है. इसमें धान या गेहूं का मोटा और बारीक भूसा, अमोनियम सल्‍फेट या कैल्शियम अमोनियम नाईट्रेट, यूरिया और जिप्सम आदि का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं जैविक विधि से मशरूम कंपोस्ट (Organic Compost For Mushroom) बनाने के लिये कोकोपिट, वर्मी कंपोस्ट, पोल्ट्री अपशिष्ट, भूसा और पराली का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहा है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Red Cabbage Farming: पांच सितारा होटलों की शान है यह सब्जी, इस तरह करेंगे खेती को हाथोंहाथ बिकेगी


PM PRANAM Scheme: देश में फर्टिलाइजर की खपत कितनी बढ़ गई है, ये जानकर हैरान रह जायेंगे