Subsidy Offer: दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, ये खेती करने के लिये 35,250 रुपये देगी सरकार
Horticulture Subsidy: बागवानी निदेशालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 300 वर्गमीटर में मगही पान की खेती के लिये 70,500 रुपये इकाई लागत पर 50% सब्सिडी यानी 32,250 रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
Subsidy on Magahi Betel Cultivation: आज पूरी दुनिया भारत के देसी रंग-ढंग में रंगती जा रही है. चाहे तो भारतीय फल-सब्जियों का लुफ्त उठाना हो, या फिर भारतीय पहनावा अपनाना हो. यहां के त्यौहारों से लेकर देसी चाल-चलन तक दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं. इसी बीच बनारसी पान का क्रेज भी काफी बढ़ता जा रहा है. लोग इसे माउथ फ्रैशनर और आयुर्वेदिक औषधी के रूप में इस्तेमाल करते ही हैं, साथ ही इसके अपने धार्मिक महत्व भी हैं. यही कारण है कि सालभर के तीज-त्यौहारों के समय पूजा-अनुष्ठानों के लिये पान की डिमांड जैसे आसमान छूने लगती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को मगही पान की खेती (Subsidy on Magahi Paan Ki Kheti)के लिये 35,250 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. इससे बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ही, साथ ही कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा.
पान की खेती पर सब्सिडी
बिहार यानी मगध क्षेत्र का मगही पान आज देशभर में मशहूर हो गया है. अब, जब त्योहारों का सीजन आ ही गया है, ऐसे समय में किसानों को मगही पान की खेती के लिये आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है. बिहार
- कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय (Bihar Agriculture Department, Horticulture Directorate) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 300 वर्गमीटर में मगही पान की खेती के लिये 70,500 रुपये लागत निर्धारित की गई.
- विशेष उद्यानिकी फसल योजना (Special Horticultural Crop Scheme) के तहत निर्धारित इकाई लागत पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी यानी 35,250 रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
- बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत नवादा, गया, औरंगाबाद, नालंदा और शेखपुरा जिले के किसानों को प्राथमिकता से सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
विशेष उद्यानिकी फसल योजना अंतर्गत चाय, मगही पान एवं प्याज का क्षेत्र विस्तार हेतु प्रति इकाई लागत पर मिलेगा 50% अनुदान | अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें।@Agribih @AgriGoI @_Sudhaker_singh @saravanakr_n pic.twitter.com/MdjtJHKpmh
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 20, 2022
यहां करें आवदेन
विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत बिहार कृषि विभाग की तरफ से किसानों के लिये 10 सिंतबर से ही ऑनलाइन आवेदन खोल दिये गये हैं.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिये बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- मगही पान की खेती और आर्थिक अनुदान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं.
इस तरह करें मगही पान की खेती
जानकारी के लिये बता दें कि मगही पान के पत्तों का उत्पादन (Magahi Paan Leaves) एक बेलदार पौधे से मिलता हैं. यह पौधा दिखने में मनी प्लांट जैसा ही होता है, जिसे बढ़ने के लिये ठंडा और छायादार स्थान और नमीदार जलवायु की जरूरत होती है. किसान चाहें तो बांस की स्टेकिंग (Staking of Betel) करके भी मगही पान की खेती कर सकते हैं. इसके लिये पॉलीहाउस या फिर घास-फूस का छप्पर भी बना सकते हैं. मगही पान की खेती (Betel Cultivation) के लिये अगस्त से सिंतबर के बीच पौधों की रोपाई की जाती है, जिसके बाद अच्छी देखभाल करने पर मगही पान के पत्तों (Magahi Paan ki Kheti) का भरपूर मात्रा उत्पादन ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Subsidy Offer: ड्रैगन फ्रूट की खेती में है बढ़िया मुनाफा, किसानों को 50,000 रुपये सब्सिडी देगी सरकार