Subsidy on Happy Seeder Machine: खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये मशीनीकरण (Agriculture Mechanism) पर जोर दिया जा रहा है. इस काम में केंद्र सरकार भी बढ़-चढ़कर किसानों के लिये सब्सिडी योजनायें (Agriculture Subsidy Scheme) चला रही है. बिहार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने कृषि उपकरण की खरीद के लिये किसानों को आर्थिक सहायता (Subsidy on Farm Machinery) देने का भी ऐलान किया है, जिससे खरीफ फसलों की कटाई (Harvesting Kharif Crops) का काम आसानी से निपटाकर रबी फसलों की बुवाई का काम समय से किया जा सके.
इसी कड़ी में अब बिहार राज्य सरकार भी कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों को हैप्पी सीडर की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy on Happy Seeder Machine) दे रही है. बता दें कि हैप्पी सीटर बुवाई के साथ-साथ फसलों की कटाई में भी काम आता है. इससे कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine) को जोड़कर पुआल को छोटे टुकड़ों में काटकर खेतों में फैला दिया जाता है. हैप्पी सीडर की इन्हीं खूबियों के मद्देनजर किसानों को इसकी खरीद पर सब्सिडी का ऑफर दिया जा रहा है. इसके लिये राज्य सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे हैं.
हैप्पी सीडर पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना के तहत हैप्पी सीडर कृषि यंत्र की खरीद पर आर्थिक अनुदान का प्रावधान है.
- इस योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,10,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
- वहीं एससी-एसटी वर्ग और अन्य श्रेणी के किसानों के लिये हेप्पी सीडर की खरीद पर 80% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है.
यहां करें आवेदन
बिहार राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये आधिकारिक पोर्टल http://startup.indbih.com/ पर आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या शंका समाधान के लिये किसान Agriculture Department (bihar.gov.in) पर या हेल्पलाइन नंबर - 1800-3456-214 पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं.
- किसान चाहें तो नीचे दिये गये ट्विटर लिंक में अटैच वीडियो की सहायता लेकर भी हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी के लिये आसानी से पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.
पराली प्रबंधन में मददगार है हैप्पी सीडर
जानकारी के लिये बता दें कि कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना (Agricultural Mechanization Scheme) के तहत राज्य के किसान भाईयों को उन्नत कृषि यंत्रों की खरीद पर आर्थिक अनुदान दिया जाता है, ताकि खेतों की जुताई, बुवाई, कटाई और थ्रेसिंग का काम आसानी से निपटाया जा सके. इसी कड़ी में अब हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया (Subsidy on Happy Seeder Machine) करवाई जा रही है.
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो हैप्पी सीडर (Happy Seeder) को कबाइन हार्वेस्टर यंत्र (Combine Harvester Machine) से जोड़कर फसल कटाई के बाद खेतों में बची बड़ी पराली और धान की ठूंठ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेतों में फैला देता है. इससे साथ-साथ गेहूं की बुवाई (Wheat Cultivation) का काम भी हो जाता है, जिससे समय, मेहनत और संसाधनों की काफी बचत होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Subsidy Offer: यहां 80% की सब्सिडी पर मिल रहे हैं 11 कृषि यंत्र, तुरंत आवेदन करके उठायें लाभ