Automatic Paddy Transplanter: धान रोपाई की मशीन पर 50% की सब्सिडी, 2 लाख 25 हजार तक अनुदान देगी सरकार
Subsidy on Farm Machinery: ऑटोमैटिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई करने पर समय और धन की बचत होती है. इसके लिए बिहार कृषि विभाग 50% तक अनुदान भी दे रहा है.
Subsidy on Automatic Paddy Transplanter: धान एक प्रमुख पारंपरिक फसल है. देश के कई इलाकों में सालभर धान की खेती की जाती है. ज्यादातर किसान इसकी नर्सरी तैयार करने के बाद खेतों में पानी भरके धान के पौधों की रोपाई करते हैं. इस काम में अच्छा खासा समय लगता ही है, साथ मजदूरी की भी लागत आती है. ऐसे में विशेषज्ञ ऑटोमैटिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का प्रयोग करने की सलाह देते हैं.
स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से लाइनों में उचित दूरी के साथ धान के पौधों की रोपाई का काम आसानी से हो जाता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले से ही मैट टाइप नर्सरी का प्रयोग किया जाता है. इस तरह धान की रोपाई करने पर समय, श्रण और धन की भी बचत होती है. बिहार सरकार ने इसी स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी यानी 2 लाख 25 हजार तक के अनुदान का प्रावधान किया है.
स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर (4 लाइन)
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से अलग-अलग क्षमता वाली स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.
- इसमें 4 कतार वाले स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी पर अधिकतम 1,20,000 तक का अनुदान दिया जाएगा.
- वहीं एससी-एसटी, ओबीसी और अन्य वर्ग के किसानों को भी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी और अधिकतम 1,50,000 तक के आर्थिक अनुदान का प्रावधान है.
स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र से धान की रोपाई करने पर श्रम के साथ धन और समय की काफी बचत होती है। इस आधुनिक यंत्र पर कृषि विभाग के द्वारा अनुदान भी दिया जाता है।@KumarSarvjeet6 @Agribih@saravanakr_n pic.twitter.com/qBQEZeeal4
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 14, 2022
स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर (4 लाइन से ज्यादा)
- बिहार के किसानों को 4 लाइनों से अधिक क्षमता वाले ऑटोमैटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान और अधिकतम 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- वहीं एससी-एसटी, ओबीसी के साथ अन्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर अधिकतम 2 लाख 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
यहां करें आवेदन
स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर (Automatic Paddy Transplanter Machine) कृषि यंत्र से धान की रोपाई को और भी आसान बनाने के लिए बिहार कृषि विभाग की इस अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं.
- इसकी खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/पर विजिट करें.
- इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1800-3456-214 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें-