Krishi Yantrikaran Yojana: आधुनिक तकनीकों और कृषि मशीनरियों ने खेती-किसानी को कई गुना आसान बना दिया है. अगर समय कम भी है तो कई दिनों का काम कुछ ही मिनटों में निपट जाता है. फिर चाहे बुवाई, निराई-गुड़ाई, कीटनाशकों का छिड़काव या फिर हार्वेस्टिंग, ये सभी काम कृषि यंत्रों से फटाफट निपट जाते हैं. कुछ कृषि यंत्र महंगे भी होते हैं, जिन्हें खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं होती. यही कारण है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर समय-समय पर कृषि यंत्रों पर अनुदान देती है, ताकि कम लागत पर किसानों को मशीनीकरण से जोड़ा सके.

इस कड़ी में अब बिहार सरकार भी किसानों को सुनहरा मौका दे रही है. राज्य सरकार ने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी का ऑफर दिया है. इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए आवेदन भी मांगे गये हैं.

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
वैसे तो बाजार में तमाम कृषि कार्यों के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध है, लेकिन जो सबसे ज्यादा काम आते हैं, उनमें ट्रैक्टर सहित कल्टीवेटर, थ्रेसर, हैरो, सीड ड्रील, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर आदि शामिल हैं. इस बीच सबसे अच्छी बात ये है कि बिहार के किसानों को इन सभी कृषि यंत्रों पर 75% तक सब्सिडी दी जाएगी. कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बिहार सरकार ने साल 2022-23 के लिए 9405.54 लाख रुपये की लागत से आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का फैसला किया है.

इस योजना के तहत सरकार 90 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती हैं, लेकिन हम आपको उन कृषि यंत्रों की जानकारी दे रहे हैं, जो खेती में सबसे ज्यादा काम आते हैं.  किसान चाहें तो अनुदान के तहत आने वाले कृषि यंत्रों की लिस्ट इस लिंक http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर देख सकते हैं.

कृषि यंत्र

सब्सिडी की रकम

(सामान्य वर्ग के किसान)

सब्सिडी की रकम

 (SC/St/OBC किसान)

कल्टीवेटर

50% या 10,000 रुपये 

50% या 14,000 रुपये

डिस्क हैरो

50% या 15,000 रुपये

50% या 20,000 रुपये

ट्रैक्टर चालित सीड ड्रिल

50% या 25,000 रुपये

50%  या 30,000 रुपये

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर 

40% या 24,000 रुपये

50% या 30,000 रुपये

थ्रेसर

40% या 80,000 रुपये 

50% या 1,00,000 रुपये

आवश्यक दस्तावेज
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आवेदक किसान को ये दस्तावेज तैयार करने होंगे, जो आवेदन फॉर्म के साथ अटैच किए जाएंगे.

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान का बैंक खाता विवरण- पासबुक फ्रंट पेज की कॉपी
  • किसान का पासपोर्ट साइट फोटो
  • कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल
  • स्व-प्रमाणित पत्र
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी

यहां करें आवेदन
कृषि यंत्रीकरण योजना के जरिये इस साल रबी फसलों की खेती करना और भी आसान हो जाएगा. इस योजना से जुड़कर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है. किसान चाहें तो सेल्फ रजिस्ट्रेशन या सीएसी सेंटर पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जायें.
  • होम पेज पर 'कृषि यांत्रिकीकरण योजना' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नया वेब पेज खुलते ही Farmer Application के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • यहां ड्रॉप मेन्यू खुलते ही Apply to get subsidy के लिंक को सेलेक्ट करना होगा.
  • अगला ड्रॉप मेन्यू खुलने पर  Application Entry का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर किसान अपनी पंजीकरण संख्या यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करवायें और Get Registration Details पर क्लिक करें.
  • इसके बाद किसान अपना आवेदन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें. 

अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक, कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें- इस शुगर मिल में लगने जा रहा है 120 KLPD एथेनॉल प्लांट, इतने गांव-किसानों के बदल जाएंगे दिन