Agri Machinery Subsidy: खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसानों को आधुनिक मशीनों और नई तकनीकों से जोड़ा जा रहा है क्योंकि ये समय, मेहनत और पैसा तीनों की बचत में मदद करती है. इनके इस्तेमाल से किसान खेती की लागत को काफी हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे कृषि यंत्र के बारे में बताएंगे, जो समय और मेहनत तो बचाएगा ही, फसल उत्पादन को भी 20% तक बढ़ा सकता है. हम बात कर रहे हैं लेजर लैंड लेवलर की,जो खेत की संरचना को सुधारने में काफी मददगार है. इस कृषि यंत्र के और भी कई फायदे हैं, जिसके मद्देनजर बिहार कृषि विभाग ने इसे 50% सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवाने का फैसला किया है. 


क्या है लेजर लैंड लेवलर
आसान शब्दों में समझें तो लेजर लैंड लेवलर का इस्तेमाल उबड़-खाबड़ खेतों के समतलीकरण के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल धान या गेहूं की बुवाई से पहले किया जाता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि लेजर लैंड लेवलर का इस्तेमाल करने के बाद 25 से 50 प्रतिशत तक पानी की बचत कर सकते हैं. कई इलाकों में खेत समतल नहीं होते.


कहीं ऊंचा, कहीं नीचा होने के कारण खाद और पानी खेत से बहकर बाहर चला जाता है या एक ही जगह जमा हो जाता है, जिससे फसल का सही उत्पादन नहीं मिल पाता. कई बार ऊंचे-नीचे खेत में पानी भरने पर बीजों का अंकुरण भी नहीं हो पाता.


ऐसी स्थिति में लेजर लैंड लेवलर की मदद से पूरे खेत को एक ही लेवल पर ला सकते हैं. इस यंत्र को ट्रेक्टर से जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है,जो 2-3 घंटे में एक एकड़ खेत समतल कर सकती है. इससे भूजल स्तर भी कायम रहता है, जो फसल का उत्पादन बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है.






कितनी सब्सिडी दे रही सरकार
बिहार के किसानों को लेजर लैंड लेवलर की खरीद की लागत पर 50% सब्सिडी दी जा रही है. इसके कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बिहार का कृषि विभाग अधिकतम 1,50,000 रुपये की आर्थिक मदद करने के लिए तैयार है. इस स्कीम का लाभ किसी भी वर्ग का किसान ले सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिले में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.


कहां करें आवेदन
बिहार के किसानों को लेजर लैंड लेवलर से कई फायदे होंगे. किसान चाहें तो व्यक्तिगत इस्तेमाल के साथ दूसरे किसानों को यह कृषि यंत्र किराए पर भी दे सकते हैं, जिससे इसकी खरीद की लागत भी वसूल हो सकती है. इस आधुनिक कृषि यंत्र को खरीदने के लिए OFMAS पोर्टल पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन करने के लिए किसान के पास पंजाीकरण संख्या का होना बेहद जरूरी है. अगर नहीं है बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लेजर लैंड लेवलर की खरीद पर अनुदान का लाभ उठाने के लिए http://farmech.bih.nic.in/FMNEW पर आवेदन कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: 1.5 करोड़ किसानों को सीधे खाते में मिले 17,000 करोड़, आप भी जुड़ जाएं इस जबरदस्त कृषि योजना से