(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ज्यादा फसल उत्पादन के लिए ये एडवांस तकनीक अपना रहे किसान... सरकार ने भी बढ़ा दी 90% सब्सिडी! जल्द कर दें आवेदन
गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए संतुलित सिंचाई बेहद जरूरी है. कई बार जल भराव से गन्ने की फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में किसान ड्रिप सिंचाई पद्धति अपना रहे हैं. इसकी खरीद पर 90% सब्सिडी मिल रही है.
Drip Irrigation: कुछ समय पहले तक खेती-किसानी में पानी की कमी सबसे बड़ी समस्या थी, लेकिन बूंद-बूंद सिंचाई के कॉन्सेप्ट ने जल संरक्षण और फसल उत्पादन को कई गुना बढ़ा दिया है. ये टपक सिंचाई पद्धति का ही नतीजा है कि आज रेतीली-बंजर खेतों में भी फसलें लहलहा रही हैं. सूखाग्रस्त इलाकों में ड्रिप सिंचाई तकनीक से बंपर उपज मिल रही है. इससे किसानों को भी काफी फायदा हुआ है. यही वजह है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत टपक सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाता है. इससे खर्च का बोझ किसानों पर भारी नहीं पड़ता.
हाल ही में बिहार सरकार ने भी ड्रिप सिंचाई सिस्टम पर 90 प्रतिशत सब्सिडी का ऐलान किया है. बिहार में गन्ना की खेती करने वाले किसानों को प्राथमिकता से इसका लाभ मिल रहा है.
गन्ना की फसल में ड्रिप सिंचाई के फायदे
गन्ना की फसल में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए बिहार सरकार की ओर से किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि ड्रिप तकनीक से गन्ना फसल में सिंचाई लगाने पर 60 प्रतिशत तक पानी बचा सकते हैं. इससे उर्वरकों की खपत 25-30 प्रतिशत तक कम हो जाती है.
इससे खेती की लागत को 30 से 35 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. गन्ना में टपक सिंचाई के जरिए 25 से 25 फीसदी तक उत्पादन बढ़ा सकते हैं. ड्रिप सिंचाई तकनीक से सीधा फसल की जड़ों तक पानी पहुंचता है. इस तरह फसल का बेहतर ढंग से विकास होता है.सड़न गलन का खतरा नहीं रहता और अच्छी क्वालिटी का उत्पादन मिलता है.
कहां करें आवेदन
गन्ना के अलावा कई फसलों में बूंद-बूंद सिंचाई वाली ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगा सकते हैं. फल और सब्जी फसलों में टपक सिंचाई पद्धति काफी फेमस हो रही है. यदि आप भी गन्ना या बागवानी फसलों की खेती करते हैं तो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन करके अनुदानित दरों पर ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
अपने गन्ना फसल के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत 90% अनुदान का लाभ उठायें।#bihardiwas #agriculture #farmers #horticulture #organic #agritech #irrigation #Bihar @saravanakr_n @KumarSarvjeet6 @Agribih @BametiBihar pic.twitter.com/mkOAjfRSOj
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) March 28, 2023
इन किसानों को हुआ लाभ
टपक सिंचाई पद्धति से गन्ना की खेती करने वाले किसानों में बिहार के पश्चिमी चंपारण के किसान सचिन सिंह भी शामिल हैं. टपक सिंचाई पर अपने विचार साझा करते हुए किसान ने बताया कि पारंपरिक सिंचाई तकनीकों से गन्ना की ज्यादा अच्छी पैदावार नहीं हो रही थी.
कई बार फसल में जल भराव भी हो जाता है. इससे अनावश्यक पैदा हो जाती थी. फसल के पौधे भी ऊंचे-नीचे बनते थे, लेकिन टपक सिंचाई अपनाते ही गन्ना की उत्पादकता बढ़ी. इससे गन्ना की ऊंचाई 18 से 19 फीट तक पहुंच गई. बाजार में भी गन्ना की उपज के अच्छे दाम मिलने लगे.
यह भी पढ़ें:- अब फुल सेफ्टी के साथ मंडी पहुंचेंगे फल-सब्जी, ढुलाई वाले रेफ्रिजरेटर वाहन पर मिल रही 75% सब्सिडी...यहां करें आवेदन!