Krishi Yantrikaran Scheme: आज के समय में मशीनों ने लगभग हर काम को आसान बना दिया है, इसलिए खेती में भी मशीनीकरण को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है. कई राज्य सरकारें किसानों को 50 से 90 तरह के कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान दे रही हैं. बिहार सरकार ने भी ऐसी ही एक कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई है, जिसके तहत सस्ती दरों पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए भारी सब्सिडी मिल रही है. इस कड़ी में अब आप  बिना जुताई के बुवाई करने वाला यंत्र यानी जीरो टिलेज मशीन भी खरीद सकते हैं. कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बिहार की सरकार इस मशीन को 80% सब्सिडी यानी 43,000 रुपये के अनुदान पर उपलब्ध करवा रही है.  इसकी खरीद पर सब्सिडी पाने के लिए किसान 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 


जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर मशीन पर सब्सिडी
हर किसान के पास ऐसी एक मशीन होनी चाहिए, जो जुताई के साथ बुवाई और उर्वरकों का बुरकाव भी आसान बना दें.अब आप ऐसी मशीन आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं. बता दें कि इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है, जिससे धान, मसूर, चना, मक्का की बुवाई कई गुना आसान हो जाती है. बता दें कि छोटे किसान भी इस मशीन से 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के जरिए खेती-किसानी को आसान और कम खर्चीला बना सकते हैं. इस सीड कम फर्टिलाइजर मशीन पर दो कैटेगरी में सब्सिडी दी जा रही है.



  • 9 टाइन की जीरो टिलेज  मशीन खरीदने के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% सब्सिडी यानी 32,000 रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है.

  • वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के किसानों को इस मशीन की खरीद पर 80% सब्सिडी यानी 34,000 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.

  • 9 टाइन से ऊपर की जीरो टिलेज मशीन की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 75% सब्सिडी यानी अधिकतम 40,000 रुपये की मदद दी जा रही है.

  • एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के किसानों को जीरो टिलेज की खरीद पर 75% की सब्सिडी यानी अधिकतम 42,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.


कितनी कीमत में आती है जीरो टिलेज मशीन 
कई भारतीय और विदेशी कंपनियां बाजार में जीरो टीलेज मशीन बेच रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक, 9 टाइन वाली मशीन की कीमत 45,000 से 60,000 रुपये है. यदि अच्छे ब्रांड की 9 टाइन सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 66,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.


यहां करें आवेदन
बिहार कृषि विभाग ने कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई है, जिसके तहत जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल जैसे 90 तरह के कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान मिल रहा है. कई मशीनें तो 90 फीसदी के अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इन मशीनों को खरीदने के लिए आपको बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल साइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा.


आप चाहें तो हेल्पलाइन नंबर- 1800-3456-214 पर संपर्क कर सकते हैं. एक बात का खास ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसान के आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, ट्रैक्टर की वैलिड आरसी, खरीदे गए कृषि यंत्र का कंप्यूटराइज बिल और एक स्व घोषमा पत्र जरूर होना चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- तैयार रहें.....इस स्कीम के जरिए 50 लाख से ज्यादा किसानों को रोजगार देने का है प्लान, 50% अनुदान भी मिलेगा