Krishi Start Up: आप भी कर सकते हैं खुद का स्टार्ट अप, 11 लाख 50,000 रुपये का सीड फंड दे रही सरकार, इस तरह उठाएं लाभ
Start-Up Schemes: बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 के तहत युवाओं को महिला को स्टार्ट-अप के लिए 10.50 लाख से 11.50 लाख रुपये का सीड फंड दिया जा रहा है. इस स्कीम का लाभ लेकर आप भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
Start-Up Fund: अगर आपके पास भी कोई नया बिजनेस आइडिया है, लेकिन फंड की कमी की वजह से एग्जीक्यूट नहीं कर पा रहे है तो नई स्टार्ट अप पॉलिसी आप ही के लिए है. दरअसल बिहार सरकार ने किसानों, युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 नाम से स्कीम चलाई है. इस नई पॉलिसी के तहत युवा उद्यमियों से लेकर महिला आंत्रप्रेन्योर और एससी-एसटी दिव्यांगजनों को भी सीड फंड के तौर पर आर्थिक सहायता दी जा रही है. ये सीड फंड अगले 10 साल के लिए दिया जा रहा है, जिका लाभ उठाकर आप भी स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ आप आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
क्या है बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022
बिहार की सरकार ने राज्य में युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ एससी-एसटी और दिव्यांजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 की शुरुआत की है. इस पॉलिसी का मेन फोकस राज्य में उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र का विकास-विस्तार करना है.
- इस स्कीम के तहत महिला उद्यमियों को स्टार्ट-अप के सीड फंड के तौर पर 10 लाख रुपये के बजाए अब 10 लाख 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जिसे 5% फीसदी बढ़ा दिया गया है.
- वहीं एससी-एसटी और दिव्यांगजनों को भी सीड फंड के तौर पर 11 लाख 50 हजार रुपये यानी 15 फीसदी ज्यादा पैसा स्टार्ट अप शुरू करने के लिए दिया जा रहा है.
- ये पैसा लोन के तौर पर 10 साल के लिए दिया जाता है, जिसके लिए आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. जब आपका स्टार्ट अप चल जाए तो पैसा सरकार को वापस करना होगा.
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 के अंतर्गत महिला उद्यमियों के स्टार्ट-अप को सीड फंड के रूप में 10.50 लाख रुपये मिलेंगे यानी 5% ज्यादा।@IndustriesBihar@samirmahaseth_ @SandeepPoundrik#BiharIndustriesDept pic.twitter.com/C0usWGxUkv
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 14, 2022
फ्री में मिलेंगी स्टार्ट अप की ट्रेनिंग
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 में सिर्फ सीड फंड के तौर पर पैसा ही नहीं दिया जाता, बल्कि स्टार्ट-अप को जमाने, उसे सही तरीके से चलाने के लिए मार्गदर्शन, ट्रेनिंग और मार्केटिंग की जानकारी भी दी जाती है. इसके लिए बिहार की स्टार्ट-अप पॉलिसी में अलग से प्रावधान किया गया है. अगर इनक्यूवेशन सेंटर के जरिए स्टार्ट अप करना चाहते हैं तो उन्हें 2 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी.
कहां करें आवेदन
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 के तहत सरकार ने एक ऑफिशियल पोर्टल https://startup.indbih.com भी बनाया है, जहां ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त सकते हैं. इस स्कीम से संबंधित और जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-214 पर भी कॉल कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी का लाभ लेकर खुद का बिजनेस करने के लिए 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए.अगर आप योग्य हैं तो आधार कार्ड, पहचान पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और ई-मेल आईडी भी होनी चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.