Kitchen Garden: बेकार पड़े प्लॉट या खाली आंगन में बनायें किचन गार्डन, खर्च के बिना चलता रहेगा रसोई का काम
How to Start Kitchen Gardening: कितना अच्छा रहेगा यदि सब्जियां सीधा खेतों से निकलकर रसोई में पहुंचे. इस बीच ना बाजार जाने की चिंता होगी और ना ही कैमिकल पेस्टिसाइड्स का खतरा. अब ये काम मुमकिन है.
How to Grow Vegetables at Home: शहरी आबादी के बीच गार्डनिंग (Gardening) का शौक बढ़ता जा रहा है. लोग जहां-तहां गमले और पौधे लगाकर हरियाली फैला रहे हैं. कई लोग घरों की बालकनी से लेकर छतों पर पर फूलदार पौधे (Flower Plants) और सीजनल सब्जियों (Seasonal Vegetable) का गमला तैयार करके अपनी जरूरत और शौक को पूरा कर रहे हैं. कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके पास गार्डनिंग के लिये खाली जमीन नहीं होती. ऐसे लोग भी आमने-सामने खाली पड़े प्लॉट और यहां तक कि आंगन (Gardening in Courtyard) में बिना खर्चा किये रसोई के लिये ऑर्गेनिक सब्जियों (Grow Organic Vegetables for Kitchen) का इंतजाम कर सकते हैं.
ये पौधे जरूर लगायें
खाली प्लॉट या आंगन के गार्डन में कई सब्जी और हर्ब्स के पौधे लगा सकते हैं. जैसे- टमाटर, मिर्च, धनिया और करी पत्ता लगाना तो बेहतर आसान है, लेकिन सब्जियों की वैरायटी के लिये नेट लगाकर बेलवाली सब्जियां जैसे लौकी, तोरई, खीरा, बीन्स के अलावा पत्तेदार सब्जियां करी, पुदीना, पालक, मेथी के साथ-साथ क्यारियां बनाकर बैंगन, शिमला मिर्च, गोभी, हरी प्याज की फसल भी लगा सकते हैं.
ये सब्जियां उगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती और रसोई की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं. इन सभी सब्जियों के बीज या पौधे ऑनलाइन या किसी नर्सरी से मंगवा सकते हैं.
गमले और क्यारियां तैयार करें
खाली पड़े प्लॉट या बड़े आंगन में सबसे पहले बड़ी क्यारियां और गमले लगायें. आप चाहें तो ग्रो-बैग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले बाग की मिट्टी के साथ गोबर की खाद, कंपोस्ट, कोकोपीट और कुछ सूखी पत्तियां डालकर मिश्रण बनायें.
- इस मिश्रण को गमले, क्यारी या ग्रो बैग्स में भर दें और ऊपर से रेतीली मिट्टी फैलाकर पानी डाल लें.
- दो दिन बाद खाद से भरे गमले, क्यारियां और ग्रो बैग्स में खुरपी की मदद से मिट्टी को उलट-पलट लें और सब्जियों के बीज या पौधों को लगा दें.
- बीज से पौधे तैयार करने के लिये हमेशा अंकुरित बीजों को ही लगायें, इससे पौधों को निकलने में आसानी रहती है.
- गार्डन में सब्जियों के साथ-साथ कीड़े, मच्छरों और प्रदूषण को कम करने के लिये लेमन ग्रास, तुलसी, नीम, स्नेक प्लांट और एलोवेरा जैसे हर्बल पौधे भी लगा सकते हैं.
इस तरह करें देखभाल
किचन गार्डन की देखभाल करना बेहद आसान होता है, सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखकर पूरे घर या खाली पड़े प्लॉट को हरा-भरा और सब्जियों से भरपूर बना सकते हैं.
- घर पर ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने के लिये हमेशा नीम से बने ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड (Organic Pesticide for Kitchen Garden) का इस्तेमाल करें. किसी भी प्रकार के कैमिकल को पौधों और सब्जियों से दूर ही रखें.
- समय-समय पर गमलों, क्यारियां और ग्रो बैग्स (Gow Bags for Kitchen Gardening) में गोबर का खाद और चाय की बेकार पत्ती भी डाल सकते हैं. इससे पौधों को पोषण मिलता है.
- सुबह शाम पौधों कौ हल्का पानी लगाते रहे और कमजोर और बेलदार पौधों को सहारा देने के लिये नाइलॉन की रस्सी, नाइलॉन की जाली या बांस की खपच्चियों का इस्तेमाल करें.
- गमलों में पौधे लगाये हैं तो पानी का रिसाव होने दें. इस तरह पौधों को जड़ों तक पोषण पहुंचेगा.
- पौधों को कम से कम 6 घंटे की धूप जरूर दिखायें. वहीं तेज धूप होने पर ग्रीन नेट (Green House) का इस्तेमाल करना चाहिये, जिससे पौधे झुसलें नहीं.
- समय-समय पर रसोई से निकले कचरे को मिट्टी के घड़े या बर्तन में डालकर जैविक खाद (Organic Manure) भी बना सकते हैं.
- इस तरह रसोई का कचरा गार्डन (Kitchen Waste as Fertilier) में इस्तेमाल होगा और बदले में ताजा ऑर्गेनिक सब्जियां (Grow Organic Vegetable) रसोई तक पहुंचेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Urban Farming: खुशखबरी! अब घर पर उगायें 3 लाख वाला केसर, जानें कौन-सी है ये जादुई तकनीक
Microgreens Cultivation: घर पर कम खर्च में उगायें ये सुपरफूड, बेहतर सेहत के साथ होगी मोटी कमाई