Butterfly Benefits To Human: तितलियां एनवायरमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. इनसे पर्यावरण की रोनक बढ़ती हैं. साथ ही जैव विविधता और जैव चक्र को बैलेंस करने का काम करती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि एनवायरमेंट को बेहतर बनाने के लिए इन जीवों का संरक्षण होना बेहद जरूरी है. जंगलों में घूमने या रहने वाले लोग तितलियों का शिकार बना लेते हैं. तितलियों को किसी तरह की हानि न हो. इसको लेकर अब बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस राज्य में अब तितलियों का शिकार करने वालों की खैर नहीं होगी.
बिहार में तितली मारने, व्यापार करने पर जेल
बिहार सरकार ने तितलियों के संरक्षण को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार स्टेट बायोडायवर्सिटी एक्ट के तहत राज्य में तितलियों को मारने और व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता हुआ मिला तो उसे जेल तक हो सकती है.
वन्य प्रणाली, घरेलू जानवरों को भी मिलेगा संरक्षण
बिहार स्टेट बायोडायवर्सिटी एक्ट के तहत दायरा बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने अन्य पशुओं को भी शामिल किया है. वन्य प्रणाली, डोमेस्टिक जानवरों को भी इस एक्ट के तहत संरक्षण दिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति इन्हेें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. औषधीय पौधे और छोटे जीवों को भी इस एक्ट के तहत शामिल किया गया है.
निगरानी के लिए कमेटी का गठन
राज्य सरकार ने निगरानी के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. राज्य सरकार की यह 7 सदस्यीय कमेटी है. इसमें 50 हजार से अधिक सदस्य हैं. बिहार पंचायती राज विभाग ने जिला, पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन किया है. अभी तक राज्य में 8500 बीएमसी का गठन कर दिया गया है. अप्रैल 2023 से पटना समेत सभी जिलों में जैव विविधता संरक्षण के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. इसका फायदा राज्य के जीव और प्रजातियों को संरक्षण करने में मिलेगा.
यह भी पढ़ें:- Fertilizer Use: अरे वाह! यहां मटके में खाद बना रही महिलाएं, शानदार हो रही है फसलें, बढ़ गई कमाई