Career In Agriculture: एग्रीकल्चर में करियर बनाना है तो ऐसे खुलेंगे रास्ते, ले सकते हैं ये डिग्री, होगी इतनी कमाई
How to make career in agriculture: कृषि या इससे संबंधित फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार शुरुआत कर सकते हैं. यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है.
Career Prospects And Growth Options In Agriculture: एग्रीकल्चर और रिलेटेड फील्ड्स में करियर ऑप्शन क्या हैं. इसकी शुरुआत कैसे कर सकते हैं, कहां से कोर्स करना है, कोर्स करने के बाद जॉब कैसे मिलती है और एवरेज सैलेरी क्या होती है. ये और ऐसे ही दूसरे सवालों के जवाब तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं. आज हम बात करते हैं एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनाया जा सकता है. इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है और इस फील्ड में जाकर आगे ग्रोथ के क्या चांसेस हैं.
पहली सीढ़ी है एजुकेशन
एग्रीकल्चर की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला चरण है कि आपको इस फील्ड की पढ़ाई करनी होगी. 12वीं साइंस विषयों से पास करने वाले कैंडिडेट बैचलर्स लेवल पर एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए एग्रीकल्चर, एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर या संबंधित किसी भी फील्ड में डिग्री ली जा सकती है. किसी भी स्तरीय संस्थान में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है. नियम हर संस्थान के अलग हो सकते हैं पर मुख्य तौर पर प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन मिलता है.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
बहुत से संस्थानों से एग्रीकल्चर और संबंधित विषय में कोर्स किया जा सकता है पर इस क्षेत्र के कुछ मुख्य नाम इस प्रकार हैं.
- तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
- यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज, धारवाड़
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पूसा समस्तीपुर
- चंद्रशेखर आजाद युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार
- राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर.
शुरुआत में कैंडिडेट अपनी च्वॉइस के मुताबिक बीएससी इन फॉरेस्ट्री, बीएससी इन एनिमल हसबेंड्री, बीएससी जेनेटिक प्लांट ब्रीडिंग और बीएससी इन सॉइल एंड वॉटर मैनेजमेंट जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ ऑफिस में नहीं खेतों में भी दम दिखाएगा AI, ऐसे बढ़ाएगा ग्रोथ
स्पेशलाइजेशन होता है अगला चरण
यूजी, पीजी या रिसर्च लेवल, आप जिस भी लेवल पर पढ़ाई करना चाहते हैं उसे पूरा करने के बाद या साथ-साथ किसी खास एरिया में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं. ये तय कर चुके हैं किस फील्ड में जाना है तो कुछ एरिया जैसे क्रॉप साइंस, सॉइल साइंस, एंटोंमोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन करके आप फ्यूचर के लिए बढ़िया रास्ता बना सकते हैं.
एक्सीपीरियंस लें
पढ़ाई पूरी करने और स्पेशलाइजेशन करने के बाद अगला चरण आता है एक्सपीरियंस लेने का. बेहतर होगा कि किसी कंपनी में नौकरी करने से पहले एग्रीकल्चर एसोसिएशन या फॉर्म्स या रिसर्च स्टेशंस पर जाकर कुछ दिनों तक इंटर्न या वालंटियर के तौर पर काम करें और एक्सपीरियंस गेन करें.
सर्टिफिकेशन भी ले सकते हैं
इसके अलावा आप कई एरिया में सर्टिफिकेशन भी हासिल कर सकते हैं जिससे आपको आगे नौकरी मिलने में मदद मिलेगी. आप सर्टिफाइड क्रॉप एडवाइजर यानी सीसीए या फिर सर्टिफाइड एग्रीकल्चर कसंल्टेंट यानी सीसीए जैसे सर्टिफिके लेकर अपने सीवी को और मजबूत कर सकते हैं.
इन एरिया में मिल सकता है काम
इसके बाद आपको इनमें से किसी भी क्षेत्र में काम करने का मौका मिल सकता है. जैसे फार्म मैनेजमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एक्सटेंशन सर्विसेज, एग्रीकल्चर एजुकेशन पॉलिसी एंड एडवोकेसी या प्राइवेट इंडस्ट्रीज जैसे कोई सीड की कंपनी या फार्म इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर वगैरह में काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द, जरूर कर लें ये काम
इन पदों पर काम कर सकते हैं
एग्रीकल्चर से पढ़ाई पूरी करने के बाद जब करियर बनाने की बारी आती है तो आप एग्रोनॉमिस्ट, हॉर्टिकल्चर थैरेपिस्ट, एग्रीकल्चर इंजीनियर, सस्टेनेबिलिटी स्पेशलिस्ट, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट, फार्म मैनेजर, क्रॉप कंसलटेंट और एग्रीकल्चर रिसर्चर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं.
सैलरी कितनी मिलेगी
आप किस संस्थान के लिए काम कर रहे हैं, किस पद पर काम कर रहे हैं, आपकी लोकेशन क्या है और आपका एक्सपीरियंस और क्वालिफिकेशन क्या है इसके हिसाब से सैलरी मिलती है. मोटे तौर पर कहें तो इकोनॉमिक्स पद के लिए महीने के 30000 से लेकर ₹70000 तक सैलरी मिल जाती है. हॉर्टिकल्चर थैरेपिस्ट पद पर काम करने पर महीने के 20000 से लेकर 50000 तक कमाए जा सकते हैं.
एग्रीकल्चर इंजीनियर बनते हैं तो कमाई अच्छी है इसमें आप महीने के 30-40 हजार से लेकर 90000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं. इसी तरीके से एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट और एग्रीकल्चर रिसर्चर पदों पर सेलेक्ट होने पर भी सैलरी महीने के एक लाख रुपए तक अधिकतम पायी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: स्वीट कॉर्न की खेती से आप हर साल कमा सकते हैं लाखों, बस करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI