P&K Fertilizer: कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत हैं. कई ऐसी योजनायें चलाई जा रही हैं, जिनसे खेती की लागत को कम करके किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में आज सरकार फिर किसानों के हित में अहम फैसले ले सकती है. 2 नवंबर, दोपहर 12 बजे कैबिनेट और सीसीईए की बैठक आयोजित होगी.


इस बैठक में पी एंड के फर्टिलाइजर की सब्सिडी में बदलाव और एथेनॉल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज कैबिनेट की बैठक में पी एंड के फर्टिलाइजर पर न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी पर फैसला लिया जायेगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी की दरों को बढ़ा सकती है, जिसका फायदा किसानों को इस रबी सीजन से भी मिलने की संभावना है.


क्या है न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पी एंड के फर्टिलाइजर पर न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी की नई दरें रबी सीजन 2022-23 के लिए लागू की जा सकती है. बता दें कि यूरिया के अलावा पोषक तत्व आधारित फर्टिलाइजर जैसे-पी एंड के पर सरकार न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी देती है.


इन सब्सिडी दरों में साल दर साल बदलाव किया जाता है. एक तरफ जहां कच्चे माल और कई कृषि उत्पादों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में पी एंड के फर्टिलाइजर पर न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान काफी राहत देगा. इससे जुड़े नये रुझान तो कैबिनेट और सीसीईए की बैठक के बाद ही सामने आयेंगे.


क्या बढे जायेंगी एथेनॉल की कीमतें
चीनी सेक्टर के लिए भी आज कैबिनेट और सीसीईए की बैठक में अहम निर्णय लिये जा सकते हैं. जाहिर है कि ग्रीन फ्यूल एथेनॉल का काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार अब एथेनॉल की कीमतों में भी बदलाव कर सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एथेनॉल तीन तरह के होते हैं, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग होती है.


फिलहाल कृषि अवशेष या गन्ने से निर्मित एथेनॉल की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं. बता दें कि गन्ना बेस्ड एथेनॉल की कीमत 63 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर है, जिसमें बदलाव के बाद 65 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर तक बदलाव किया जा सकता है. इसका लाभ चीनी कंपनियों को होगा. एथेनॉल बनाने वाली चीनी कंपनियां नये फैसले के बाद नई दरों पर ही तेल कंपनियों को एथेनॉल बेचेंगी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-  क्या है मोटा अनाज? अब मोटे अनाज का हर स्कूल-यूनिवर्सिटी से होगा खास कनेक्शन